जयपुर

कल से मनरेगा में सभी काम बंद

24 मई तक मनरेगा के काम पूरी तरह बंद रहेंगेकरीब 30 हजार सामुदायिक कार्यों पर लगेगा ब्रेक20 लाख से ज्यादा श्रमिक होंगे प्रभावितग्रामीण विकास की कई योजनाओं पर भी लगेगा ब्रेक

जयपुरMay 09, 2021 / 04:56 pm

Rakhi Hajela



जयपुर, 9 मई
प्रदेश में सोमवार से शुरू हो रहे लॉकडाउन का असर मनरेगा के तहत कार्यरत 20 लाख श्रमिकों पर भी पड़ेगा। सोमवार से 24 मई के मनरेगा के सभी काम बंद हो जाएंगे। ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग के शासन सचिव केके पाठक ने इस संबंध में निर्देश जारी हैं जिसके बाद प्रदेश में सामुदायिक विकास के लगभग तीस हजार कार्यों पर ब्रेक लगा जाएगा और राज्य में संचालित की जा रही कई योजनाएं भी इससे प्रभावित होंगी। मनरेगा के तहत श्रमिकों को उनके अब तक किए गए कार्य के आधार पर भुगतान किया जाएगा। शासन सचिव की ओर से किए गए आदेशों के मुताबिक लॉकडाउन में जिला परिषद, पंचायत समिति और ग्राम पंचायत कार्यालय खुले रहेंगे। अपने आदेशों में शासन सचिव ने यह भी कहा है कि जहां तक संभव हो वर्क फ्रॉम होम को प्राथमिकता दी जाए, यदि ऐसा संभव नहीं हो पा रहा तो भी कार्यालयों में कार्मिकों की उपस्थिति किसी भी स्थिति 50 फीसदी से अधिक नहीं होगी। उन्हें रोटेशन के आधार पर बुलाया जा सकेगा।

Home / Jaipur / कल से मनरेगा में सभी काम बंद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.