मौसम में बदलाव व प्रदूषण के कारण बढ़े एलर्जी, अस्थमा के मरीज
जयपुरPublished: Nov 06, 2022 01:07:36 pm
चिकित्सक बोले, सावधानी बरतें


एसएमएस अस्पताल में मरीजों की भीड़।
जयपुर. मौसम में बदलाव व प्रदूषण के कारण अस्थमा- एलर्जी व दमा के रोगियों की संख्या बढ़ रही है। एलजी व जुकाम के एक जैसे लक्षण होने से कई मरीजों में असमंजस की स्थिति भी बनी हुई है। उन्हें पहले जुकाम फिर एलर्जी की दवा लेनी पड़ रही है। दरअसल सितम्बर-अक्टूबर में मौसम में बदलाव शुरू हो जाता है। एसएमएस अस्पताल के ईएनटी विभाग के सह आचार्य डॉ. विकास. रोहिला ने बताया कि दिवाली से पहले जहां एलजी के मरीज 20 से 30 तक आ रहे थे, वो अब बढक़र 200 तक पहुंच गए हैं। इनमें ज्यादातर मरीजों में आंख, नाक से पानी बहना, छीके आना, गले में खराश, आंखों में जलन, खुजली होना समेत कई लक्षण मिल रहे हैं। उन्होंने बताया कि कई मरीज एलर्जी और जुकाम में अंतर समझ नहीं पाते हैं। वे जुकाम की एंटीबायोटिक दवाइयां लेते रहते हैं। जिनका उनके शरीर पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। मजबूरन उन्हें एलर्जी की ही दवा लेनी पड़ती हैं। ऐसे में बिना चिकित्सकीय परामर्श के कोई भी दवा नहीं लेनी चाहिए।