अब अलवर में कोरोना ने बनाया नया रिकॉर्ड, जोधुपर को पीछे छोड़ पहुंचा टॉप पर
राजस्थान में सियासी संकट के बीच हर दिन कोरोना नया रिकॉर्ड बना रहा है।

जयपुर। राजस्थान में सियासी संकट के बीच हर दिन कोरोना नया रिकॉर्ड बना रहा है। प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मामलों का आंकड़ा 10124 पर पहुंच गया है। अगर लोग ऐसे ही लापरवाही बरतते रहे और सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का पालन नहीं किया तो हालात बहुत अधिक खराब हो सकते है।
अलवर में कोरोना का कहर
अलवर जिले में कोरोना ने कोहराम मचा रखा है। सोमवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना के एक्टिव केस के मामले में अलवर (1798) टॉप पर पहुंच गया है। अलवर के बाद दूसरे नंबर पर जोधपुर 1770 और तीसरे नंबर पर जयपुर 1137 है। प्रदेश में कोरोना के सबसे कम एक्टिव मामले प्रतापगढ़ और टोंक जिले में हैं।
जोधपुर में कोरोना के 6066 मामले-
वहीं कुल संक्रमितों की बात करें तो 6066 मामलों के साथ जोधपुर जिला पहले नंबर पर है। जोधपुर के बाद जयपुर 4910 दूसरे नंबर पर और अलवर 3044 तीसरे नंबर पर है। प्रदेश में अब तक कोरोना से सही होकर 25 हजार से ज्यादा लोग अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर पहुंच चुके हैं।
631 हुई मरने वालों की संख्या-
प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना के सोमवार सुबह 448 नए मामले सामने आए। वहीं इससे सात और मरीजों की मौत हो गई। चिकित्सा विभाग की की ओर से सुबह साढ़े दस बजे जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में नए मामलों के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 36 हजार 878 पहुंच गई है। वहीं सात और लोगों के मरने से इससे मरने वालों की संख्या भी 631 हो गई।
दौसा और जालोर में छह-छह संक्रमित मिले-
सोमवार सुबह सामने आए नए मामलों में सर्वाधिक 130 मामले अलवर जिले में सामने आए। इसी तरह कोटा में 50, अजमेर में 43, नागौर 38, जयपुर में 36, भीलवाड़ा में 26, बाड़मेर एवं सीकर में 25-25, श्रीगंगानगर 16, सिरोही 13, बांसवाड़ा 10, झंझुनूं नौ, बारां, दौसा एवं जालोर में छह-छह नए कोरोना संक्रमित मिले।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज