scriptAlwar Gangrape Issue RLP Mla Meets JK Loan Hospital Alwar Jaipur News | आरएलपी विधायकों ने जयपुर मे पूछी पीड़िता की कुशलक्षेम, फिर अलवर में पीड़िता के परिजनों से मुलाकात | Patrika News

आरएलपी विधायकों ने जयपुर मे पूछी पीड़िता की कुशलक्षेम, फिर अलवर में पीड़िता के परिजनों से मुलाकात

locationजयपुरPublished: Jan 15, 2022 07:51:25 pm

Submitted by:

Umesh Sharma

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के निर्देशों के बाद शनिवार को पार्टी के विधायकों ने जेके लोन पहुंचकर बर्बरता की शिकार मूक—बधिर बालिका से मुलाकात की।

आरएलपी विधायकों ने जयपुर मे पूछी पीड़िता की कुशलक्षेम, फिर अलवर में पीड़िता के परिजनों से मुलाकात
आरएलपी विधायकों ने जयपुर मे पूछी पीड़िता की कुशलक्षेम, फिर अलवर में पीड़िता के परिजनों से मुलाकात
जयपुर।

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के निर्देशों के बाद शनिवार को पार्टी के विधायकों ने जेके लोन पहुंचकर बर्बरता की शिकार मूक-बधिर बालिका से मुलाकात की। आरएलपी के प्रदेश अध्यक्ष व भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग, खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल तथा मेड़ता विधायक इंदिरा देवी बावरी ने चिकित्सकों व बालिका के साथ मौजूद परिजनों से मुलाकात करके स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी ली। इसके बाद तीनों विधायकों के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल अलवर जिले के उमरैण के पास अलापुर ग्राम पहुंचा, जहां दरिंदगी की शिकार हुई मूकबधिर बालिका के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें न्याय की लड़ाई में हर संभव साथ देने का भरोसा दिलाया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.