scriptराजधानी जयपुर सहित अलवर,चूरू में आंधी से जनजीवन अस्त व्यस्त | Alwar, including capital Jaipur, Churu disrupts normal life | Patrika News

राजधानी जयपुर सहित अलवर,चूरू में आंधी से जनजीवन अस्त व्यस्त

locationजयपुरPublished: Apr 16, 2021 07:54:46 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

तेज हवा और आंधी से वाहन चालक हुए परेशानजयपुर में बरसे बादल,चूरू में 23 मिमी बरसातशनिवार को तीन जिलों में अंधड़ का यलो अलर्ट



जयपुर, 16 अप्रेल
प्रदेश में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर शुक्रवार को राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में नजर आया। दिन की शुरुआत तेज धूप और गर्मी के साथ हुई लेकिन दोपहर तीन बजे के बाद मौसम ने करवट ली और धूल भरी आंधी चलनी शुरू हो गई। राजधानी में हवा की रफ्तार 36 किलोमीटर प्रति घंटा रिकॉर्ड की गई। तेज हवा और धूल के कारण वाहन चालकों खासतौर पर दोपहिया वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। शाम होते होते जयपुर शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश भी रिकॉर्ड की गई। तेज हवा के साथ हुई बारिश के कारण कई इलाकों में बिजली भी गुल हो गई और कई जगह टीन टप्पर भी उड़ गए। जयपुर के साथ अलवर भी अंधड़ ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया। यहां 52 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली तो चूरू में आंधी की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा रही। यहां 23 मिमी बरसात भी रिकॉर्ड की गई है। चूरू और जयपुर के अलावा अजमेर,अलवर, बीकानेर, श्रीगंगानगर और सीकर में भी हल्की बरसात हुई। मौसम में हुए बदलाव से रात के तापमान में कमी हुई है। वहीं प्रदेश में कोटा, वनस्थली, अलवर, चित्तौडगढ़़, सवाई माधोपुर, भरतपुर, धौलपुर और करौली का दिन का तापमान 40 डिग्री या इससे अधिक रहा। भरतपुर का दिन का तापमान पिछले तीन दिनों से प्रदेश में सबसे अधिक रिकॉर्ड किया जा रहा है। शुक्रवार को यहां का दिन का तापमान 43.1 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को अलवर, भरतपुर, झुंझुनू जिलों में कहीं कहीं पर मेघगर्जन, वज्रपात के साथ धूलभरी आंधी और 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है।
प्रदेश के विभिन्न भागों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 36.0 27.0
जयपुर 38.4 25.0
कोटा 41.0 26.1
डबोक 37.4 21.4
बाड़मेर 38.4 27.3
जैसलमेर 35.5 24.1
जोधपुर 37.3 27.3
बीकानेर 34.8 24.5
चूरू 36.5 22.1
भीलवाड़ा 38.7 18.2
वनस्थली 40.6 19.0
सीकर 37.0 21.5
चित्तौडगढ़़ 40.3 20.0
फलौदी 39.4 25.6
सवाई माधोपुर 40.7 23.5
भरतपुर 43.1 23.6
धौलपुर 41.2 23.7
करौली 41.4 24.1
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो