scriptAlwar police made a challan to the car owner without a helmet | भयंकर गर्मी में हैलमेट पहनकर कार चलाने वाले इस शख्स की कहानी आपको भी हैरान कर देगी, राजस्थान का मामला | Patrika News

भयंकर गर्मी में हैलमेट पहनकर कार चलाने वाले इस शख्स की कहानी आपको भी हैरान कर देगी, राजस्थान का मामला

locationजयपुरPublished: May 12, 2023 10:17:30 am

Submitted by:

JAYANT SHARMA

मामला अलवर जिले के भिवाड़ी इलाके का है।

car_with_healmat_photo_2023-05-12_10-12-16.jpg
picture
जयपुर
Rajasthan राजस्थान के अलवर शहर में रहने वाले इस शख्स का नाम खलील है और खलील पिछले कई दिनों से इसी तरह से कार चला रहे हैं। कार में घुसने और चालक सीट पर बैठने से पहले खलील अपना हैलमेट पहनता है और उसके बाद सीट बेल्ट लगाता है। फिर अपने काम पर निकलता है। पिछले कई दिनों से पुलिस के खिलाफ यही उसका प्रोटेस्ट है । जब भी कोई इस तरह से कार चलाने का कारण पूछता है तो खलील उसके साथ हुए घटनाक्रम के बारे में जानकारी देता है। मामला अलवर जिले के भिवाड़ी इलाके का है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.