scriptअमेजन बिजनेस की बिल टू शिप टू सुविधा शुरू | amazon business new service | Patrika News

अमेजन बिजनेस की बिल टू शिप टू सुविधा शुरू

locationजयपुरPublished: Jul 09, 2021 12:27:28 am

Submitted by:

Jagmohan Sharma

बिल मुद्दे को सुलझाने पर विशेष ध्यान

jaipur

अमेजन बिजनेस की बिल टू शिप टू सुविधा शुरू

बेंगलुरु। अमेजन बिजनेस ने ‘बिल टू शिप टू फीचर को शुरू करने की घोषणा की है, जो केवल एक राज्य में जीएसटी पंजीकरण वाले बिजनेस उपभोक्ताओं को पूरे भारत में माल भेजने के लिए टैक्स क्रेडिट का दावा करने का विकल्प देता है। अमेजन बिजनेस उपभोक्ता जिनके पास एक या कुछ राज्यों के लिए जीएसटीआईएन पंजीकरण है, लेकिन वह अपने माल को पूरे देश में भेजना चाहते हैं, वह अब आसानी से इस फीचर का उपयोग कर सकते हैं और अपने अप्रत्यक्ष ऑफिस खर्च को बेहतर ढंग से प्रबंधित कर सकते हैं। अमेजन बिजनेस के डायरेक्टर पीटर जॉर्ज ने कहा कि बिल टू शिप टू फीचर में उद्यमों के बिल मुद्दे को सुलझाने पर विशेष ध्यान दिया गया है। ग्राहकों के पास जब तक उनके बिजनेस अकाउंट में एक जीएसटीआईएन है, वह एक नए पते इनवॉयस बिलिंग एड्रेस जो उन्हें चेकआउट वर्कफ्लो के दौरान दिखाई देगा का उपयोग कर अपने सभी बिजनेस ऑर्डर के लिए जीएसटी इनवॉयस हासिल कर सकेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो