scriptएमेजॉन के ओनर का वॉट्सएप हैक, लेकिन आप बच सकते हैं | Amazon owner's WhatsApp hack, but you can escape | Patrika News

एमेजॉन के ओनर का वॉट्सएप हैक, लेकिन आप बच सकते हैं

locationजयपुरPublished: Feb 07, 2020 09:59:38 pm

Submitted by:

Khusendra Tiwari

पेगासस स्पाइवेयर ने बढ़ाया खतरा

एमेजॉन के ओनर का वॉट्सएप हैक, लेकिन आप बच सकते हैं

एमेजॉन के ओनर का वॉट्सएप हैक, लेकिन आप बच सकते हैं


सोशल नेटवर्किंग जहां एक और लोगों को जोडऩे का काम कर रहा है, वही इसके साथ ही यहां साइबर सिक्योरिटी को लेकर खतरे भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले कुछ समय से वॉट्सएप पर इसे लेकर काफी चर्चा हो रही है कि वॉट्सएप सिक्योर नहीं है। हाल ही पेगासस स्पाईवेयर के सामने आने के बाद वॉट्सएप अकाउंट को सेव रखते की चर्चा चल रही है। आपको बता दें पिछले साल इस स्पाइवेयर के जरिए 120 भारतीयों के फोन को हैक कर लिया गया था । वही ऐमेज़ॉन के मालिक जेफ बियोस की फोन को यूज करने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जा चुका है। ऐसे में जो लोग वॉट्सएप सिक्योरिटी को लेकर चिंतित हैं उन्हें यह जान लेना जरूरी है कि वह कुछ आसान स्टेप्स के जरिए अपनी इस मुश्किल का हल निकाल सकते हैं। दरअसल अपने यूज़र्स की सेक्युरिटी और प्राइवेसी के लिए कई फ़ीचर ऑफर करता है। कंपनी की कोशिश है कि वह अपने यूजर्स के वॉट्सएप अकाउंट को हैक कैसे सेव रखें। अकाउंट को सेव करने के लिए वॉट्सएप पर टू स्टेप वेरीफिकेशन फीचर आता है इसको एक्टिव करके आप आसानी से डाटा को बेहतर तरीके से सिक्योर कर सकते हैं। फीचर एक्टिव होने पर रिसेट और सिम बदले जाने पर वॉट्सएप अकाउंट में लॉगिन करने के लिए 6 अंकों वाला एक पासपोर्ट की जरूरत पड़ती है । टू स्टेप वेरीफिकेशन को एक्टिव करना बेहद आसान है, इसके लिए आपको सबसे पहले वॉट्सएप ओपन करके उसकी सेटिंग में जाना होता है, अकाउंट सेक्शन में टू स्टेप वेरिफिकेशन का ऑप्शन मिलता है जिसे इनबेल कर सकते हैं । ऐसा करने के बाद आपके पास 6 अंक वाला पिन मांगा जाता है , पिन कंफर्म करने के बाद ईमेल एड्रेस को वेरीफाई करना होता है । ईमेल एड्रेस भूल जाने पर आप उसे दोबारा रिसेट भी कर सकते हैं । इसके बाद आसानी से आप अपने फोन के डाटा को सिक्योर रख सकते हैं । आपको बता दें सिक्योरिटी के लिए वॉट्सएप ने इससे पहले फिंगरप्रिंट लॉक टीचर को भी इंट्रोड्यूस किया था। वॉट्सएप लगातार सिक्योरिटी को लेकर वर्क कर रहा है। आगामी दिनों में भी इससे जुडे फीचर्स देखे जा सकते हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो