जयपुर

पांच देशों के राजदूत करेंगे शिक्षा की बात

हायरटेक्निकल एजुकेशन एण्ड एचआर कॉन्क्लेव की मेजबानी करेगा जयपुरदो दिवसीय कार्यक्रम 16 और 17 दिसंबर को

जयपुरDec 15, 2019 / 11:43 pm

Suresh Yadav

पांच देशों के राजदूत करेंगे शिक्षा की बात

जयपुर।
उच्च और तकनीकी शिक्षा में नवाचार करनेए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने और उद्यमिता पर ध्यान केन्द्रित करने के लिए कल से दो दिवसीय हायर टेक्निकल एजुकेशन एण्ड एच आर कॉन्क्लेव होगा। इसमें देश विदेश के शिक्षाविद भाग लेंगे। इस कॉन्क्लेव की मेजबानी जयपुर करेगा। कॉलेज शिक्षा आयुक्त प्रदीप बोरड ने बताया कि इस कान्क्लेव के माध्यम से सरकार, उद्योग और शिक्षाविद एक साथ उच्च और तकनीकी शिक्षा और मानव संसाधन से संबंधित विभिन्न मुद्दों और चुनौतियों पर चर्चा करेंगे। इस सम्मेलन में लगभग सौ मानव संसाधन प्रबंधक कॉर्पोरेट्स विश्वविद्यालय और लगभग एक हजार शिक्षक और छात्र इस शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। यहां करीब 100 कंपनियों के एचआर हैड आएंगे और अपने अनुभव शेयर करेंगे। तकनीकी शिक्षा से संबंधित कई एमओयू पर भी यहां हस्ताक्षर होंगे। कार्यक्रम में पांच देशों के राजदूत भी मंच पर बोलेंगे और अपने देशों में शिक्षा में नवाचार के बारे में बात करेंगे। राज्य में विश्वविद्यालयों के साथ संभावित साझेदारी पर भी आगे बात करेंगे। कार्यक्रम में फिनलैण्ड, जाम्बिया इक्वाडोर अफगानिस्तान और गोबान के एम्बेसडर भाग लेंगे। इसके अलावा कई राज्यों के शिक्षामंत्री भी आएंगे। कार्यक्रम का उदघाटन सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे। विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी और तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री सुभाष गर्ग होंगे।

Home / Jaipur / पांच देशों के राजदूत करेंगे शिक्षा की बात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.