script

चाकसू में गहलोत-पायलट फिर दिखेंगे एक मंच पर, 20 अक्टूबर को अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण

locationजयपुरPublished: Oct 17, 2021 08:06:50 pm

Submitted by:

firoz shaifi

पीसीसी चीफ डोटासरा सहित कई के कई अन्य दिग्गज नेता भी होंगे कार्यक्रम में शामिल

जयपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच दूरियां धीरे-धीरे कम होती जा रही है। वल्लभनगर व धरियावद उपचुनाव की नामांकन सभाओं के बाद अब 20 अक्टूबर को गहलोत और पायलट फिर एक मंच पर नजर आएंगे।

मौका है 20 अक्टूबर को चाकसू में डॉ बीआर अंबेडकर की सवा ग्यारह फ़ीट की प्रतिमा का अनावरण और महादलित सम्मेलन का। दोनों नेता इस कार्यक्रम शामिल होकर सभा को संबोधित करेंगे।

रविवार को चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी और विधायक इंद्रा मीणा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि डॉ बी आर अंबेडकर की सवा ग्यारह फीट ऊंची अष्ट धातु से निर्मित 1125 किलो वजनी प्रतिमा को चाकसू में कोटखावदा मोड़ पर अम्बेडकर सर्किल पर स्थापित की जा रही है।

इस अवसर पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा तथा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी रखा गया है। अनावरण कार्यक्रम में मुख्यस मंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट के अलावा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, भजन लाल जाटव, पूर्व मंत्री व विधायक रमेश मीणा, मुरारीलाल मीणा, हरीश मीणा, प्रशांत बैरवा, इन्द्रराज गुर्जर, जी आर खटाना, गंगादेवी, इंदिरा मीणा आदि सहित कई विधायक व मंत्री मौजूद रहेंगे।

प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में एस सी,एस टी, ओबीसी एवं माइनॉरिटी सहित सभी वर्गों के लोग बड़ी संख्या में भाग लेंगे। मूर्ति अनावरण कार्यक्रम अम्बेडकर जयंती समारोह समिति की ओर से किया जा रहा है।

ट्रेंडिंग वीडियो