जयपुर

प्राध्यापक भर्ती परीक्षा आवेदन में संशोधन आज से,आए करीब पौने दो लाख आवेदन

आरक्षण वर्गीकरण के बाद शुरू हुई थी पुन:आवेदन प्रक्रिया

जयपुरOct 13, 2019 / 11:23 am

HIMANSHU SHARMA

rpsc exams



जयपुर
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से प्राध्यापक स्कूल शिक्षा की पुन:आवेदन प्रक्रिया पूरी हो गई है। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने तक करीब पौने दो लाख आवेदन आरपीएससी को मिले है। अब आज से अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्रों में त्रुटि सुधार कर सकेंगे। आनॅलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र में कोई भी गलती होने पर उसमें आॅनलाइन सुधार कर सकते हैं। अभ्यर्थी अपने नाम, जन्म तिथि, विषय एवं वर्ग आदि में ही संशोधन कर सकेगा। हालांकि संशोधन के लिए अभ्यर्थी की जेब कटेगी और उसे अपने आवेदन में संशोधन करने के लिए तीन सौ रुपए शुल्क देना होगा। आवेदन में संशोधन के लिए दस दिन का समय अभ्यर्थी को दिया गया ह। इसके बाद उसे आवेदन संशोधन करने का मौका नहीं मिलेगाा। गौरतलब है कि प्राध्यापक स्कूल शिक्षा भर्ती परीक्षा 2018 के लिए आरपीएससी पहले ही आवेदन प्रक्रिया पूरी कर चुका था। लेकिन आयोग ने एक बार फिर ईडब्यूएस और एमबीसी आरक्षण लागू होने के बाद पदों का वर्गीकरण किया था और इस पद वर्गकरण के आधार पर फिर से आवेदन मांगे थे। जिसके बाद आरपीएएसी ने आवेदन के लिए पोर्टल को 23 सितंबर से खोला था औश्र आनलाइन आवेदन मांगे थे जो प्रकिया गत मध्यरात्रि को पूरी हुई। इसके बाद से आवेदन का लिंक निष्क्रिय हो गया है। आयोग के सचिव केके शर्मा के अनुसार शासन के कार्मिक विभाग के 23 जून 2019 के पत्र के अनुसार जिन भर्तियों में अभी किसी भी चरण की परीक्षा नहीं हुई है, उनमें ईडब्ल्यूएस को 10 प्रतिशत, एमबीसी को 5 प्रतिशत और पीएच को 4 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने के बाद विज्ञापन जारी किया गया है। आयोग ने 5 हजार पदों पर भर्ती के लिए यह आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी।

Home / Jaipur / प्राध्यापक भर्ती परीक्षा आवेदन में संशोधन आज से,आए करीब पौने दो लाख आवेदन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.