जयपुर

डब्ल्यूएचओ से जुड़ सकता है अमरीका

कोरोना महामारी के मसले पर अभी तक विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) का विरोध करने वाले और इसकी सदस्यता छोडऩे वाले अमरीका ने अब इसके साथ दोबारा जुडऩे की बात कही है। हालांकि अमरीका की शर्त है कि डब्ल्यूएचओ को भ्रष्टाचार और चीन पर अपनी निर्भरता खत्म करना होगी।

जयपुरJun 01, 2020 / 10:21 pm

dhirya

डब्ल्यूएचओ से जुड़ सकता है अमरीका

कोरोना महामारी के मसले पर अभी तक विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) का विरोध करने वाले और इसकी सदस्यता छोडऩे वाले अमरीका ने अब इसके साथ दोबारा जुडऩे की बात कही है। हालांकि अमरीका की शर्त है कि डब्ल्यूएचओ को भ्रष्टाचार और चीन पर अपनी निर्भरता खत्म करना होगी।
दरअसल, पिछले दिनों अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने डब्ल्यूएचओ पर चीन के इशारे पर चलने का आरोप लगाया था और इस स्वास्थ्य संगठन से सभी संबंध तोडऩे का ऐलान किया था। उनका कहना था कि चीन, कोरोना महामारी से जुड़ी अहम जानकारी दुनिया से छिपा रहा है और डब्ल्यूएचओ चीन के साथ है।
बातचीत से सुलझा सकते हैं मसला: चीन
पेइचिंग. लद्दाख में जारी सीमा विवाद के बीच चीन ने एक बार फिर दोहराया है कि मसले को भारत के साथ बातचीत के जरिए सुलझाया जा सकता है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजान ने सोमवार को एक बयान में ये बात कही।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.