scriptऑक्सीजन सिलेंडर, खून की थैलियां, आंसू गैस, सेटेलाइट फोन, क्या नहीं है जो बाइडन की कार में | american president joe biden world's safest car the beast | Patrika News

ऑक्सीजन सिलेंडर, खून की थैलियां, आंसू गैस, सेटेलाइट फोन, क्या नहीं है जो बाइडन की कार में

locationजयपुरPublished: Jun 11, 2021 02:18:44 pm

Submitted by:

Ankita Sharma

— हर हमले का सामना करने में सक्षम है अमरीकी राष्ट्रपति की कार

ऑक्सीजन​ सिलेंडर, खून की  थैलियां, आंसू गैस, सेटेलाइट फोन, क्या नहीं है जो बाइडन की कार में

ऑक्सीजन​ सिलेंडर, खून की थैलियां, आंसू गैस, सेटेलाइट फोन, क्या नहीं है जो बाइडन की कार में

— जी-7 सम्‍मेलन में हिस्‍सा लेने ब्रिटेन के कॉर्नवेल में जो बाइडन


अमरीकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन की कार किसी हॉलीवुड फिल्म की सुपर स्पेशिलिटी या जेम्स बॉन्ड कार से कम नहीं है। बाइडन की कार में ऐसे—ऐसे फीचर्स हैं, जिनके बारे में जानकर हर कोई हैरान रह जाए। यह कार इतनी सुरक्षित है कि यह हर तरह का हमला सहन करने में सक्षम है।
गौरतलब है कि अमरीकी राष्‍ट्रपति बनने के बाद जो बाइडन अपने पहले विदेश दौरे पर ब्रिटेन पहुंचे हैं। यहां पर वो कॉर्नवेल में हो रहे तीन दिवसीय जी-7 सम्‍मेलन में हिस्‍सा ले रहे हैं। इस दौरान बाइडन की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। हालांकि अमरीकी प्रशासन के सामने समस्या उस समय खड़ी हुई जब उन्हें लगा कि अमरीकी राष्ट्रपति की स्पेशल कार कॉर्नवेल की संकरी सड़कों पर चलना काफी मुश्किल है। हालांकि फिर भी दो स्पेशल बुलेटप्रूफ कारें कॉर्नवेल पहुंची हैं। ये कारें किसी भी प्रकार के हमले का सामने करने में सक्षम है। इसमें ऑक्सीजन के साथ ही आपतकाल के लिए खून की थैलियां भी हैं। इन कैडिलैक कारों को द बीस्ट का नाम दिया गया है। प्रत्येक कार की कीमत करीब एक मिलियन डॉलर है। जिनमें पांच इंच मोटी बुलेटप्रूफ खिड़कियां लगी हैं, जो परमाणु, जैविक या रासायनिक हमले का सामना करने में सक्षम हैं।नौ टन वजन वाली इस कार में बैलिस्टिक कवच लगा है, जिसे गोलियां भेद नहीं सकतीं। इसी के साथ प्रत्येक कार में ऑक्सीजन की आपूर्ति के साथ एक सीलबंद केबिन है। चिकित्सा आपात स्थिति के मामले में बाइडन के ब्लड ग्रुप वाले खून के बैग्स भी इस कार में मौजूद है। इतना ही नहीं कार से आंसू गैस भी छोड़ी जा सकती है।
ये हैं खासियत

कैबिन- कई स्तर पर लगे बुलेटप्रूफ गिलास
बूट- धूंआ और आंसू गैस छोड़ता है
सीट- उपराष्ट्रपति और पेंटागन से बात करने के लिए सैटेलाइट फोन
फ्यूल टैंक- किसी भी विस्फोट से नहीं फट सकता
डिफेंस एक्सेसरीज- बंदूकें, आंसू गैस लॉन्चर और खून की थैलियां
चेचिस- स्टील से बना विस्फोट से सुरक्षित
टायर- कभी फट नहीं सकते
कार की बॉडी- मिलिट्री गार्ड प्लेट लगी है
चालक का कैबिन- जीपीएस से है लैस
शोफर- ट्रेंड एलीट स्टाफ
विंडो- कांच की पांच बुलेटप्रूफ परतें
दरवाजे- आठ इंच मोटे
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो