scriptकोरोना संकट के बीच पॉल्यूशन बोर्ड ने दी बड़ी छूट | Amidst Corona crisis, Pollution Board gave big discounts | Patrika News

कोरोना संकट के बीच पॉल्यूशन बोर्ड ने दी बड़ी छूट

locationजयपुरPublished: Apr 07, 2020 04:46:22 pm

Submitted by:

Ashish

corona crisis : कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए जीवनरक्षक चिकित्सा उपकरण, वेंटिलेटर, स्ट्रेचर, व्हील चेयर्स सुरक्षा उपकरणों के निर्माण के लिए स्थापना और संचालन सम्मति प्राप्त करने के लिए…

Amidst Corona crisis, Pollution Board gave big discounts

कोरोना संकट के बीच पॉल्यूशन बोर्ड ने दी बड़ी छूट

जयपुर
corona crisis : कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए जीवनरक्षक चिकित्सा उपकरण, वेंटिलेटर, स्ट्रेचर, व्हील चेयर्स सुरक्षा उपकरणों के निर्माण के लिए स्थापना और संचालन सम्मति प्राप्त करने के लिए 31 जुलाई 2020 तक छूट दी गई है। इस बारे में राजस्थान राज्य प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड ने आदेश जारी कर दिए हैं। राज्य प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड के अध्यक्ष पवन कुमार गोयल ने बताया कि इस गंभीर महामारी को देखते हुए चिकित्सा उपकरण, ड्रग्स कन्ट्रोलर जनरल ऑफ इण्डिया, इण्डियन कॉउन्सिल ऑफ मेडिकल रिसर्च, राज्य चिकित्सा विभाग अथवा अन्य सक्षम प्रधिकारी की ओर से चिन्हित जीवनरक्षक दवाइयों का फॉम्र्यूलेशन, व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण जैसे की मास्क आदि, सेनिटाईजर का उत्पादन, फॉम्र्यूलेशन एवं बाटलिंग, आक्सीजन गैस का उत्पादन एवं बाटलिंग इत्यादि का उत्पादन सर्वोच्च प्राथमिकता से बड़े स्तर पर करने की जरूरत है।
ऐसे में बोर्ड ने इनके उत्पादन संबंधी निर्माण इकाईयों को जल एवं वायु अधिनियम के अन्तर्गत स्थापना एवं संचालन सम्मति प्राप्त करने के लिए जुलाई माह तक शिथिलता दी है। इस दौरान इकाईयों को जल एवं वायु प्रदूषण की रोकथाम एवं नियन्त्रण के लिए समुचित व्यवस्था करनी होगी। यह एक बारगी छूट है जो कि 31 जुलाई 2020 तक है। सभी इकाईयों को स्थापना एवं संचालन सम्मति प्राप्त के लिए छूट की अवधि समाप्ति के बाद उचित सहमति प्राप्त करने के लिए आवेदन करना होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो