scriptअमित शाह के लिए अब सूरज मैदान और बिड़ला सभागार में बिछेगी जाजम…यूं जयपुर से राज्यभर तक करेंगे संवाद | Amit Shah will now sit in Suraj Maidan and Birla auditorium | Patrika News

अमित शाह के लिए अब सूरज मैदान और बिड़ला सभागार में बिछेगी जाजम…यूं जयपुर से राज्यभर तक करेंगे संवाद

locationजयपुरPublished: Sep 08, 2018 08:05:20 pm

Submitted by:

Bhavnesh Gupta

हाईकोर्ट के आदेश के बाद अब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के लिए शहर मेें दो नई जगह ढूंढ ली है।

bjp

अमित शाह के लिए अब सूरज मैदान और ​बिड़ला सभागार में बिछेगी जाजम…यूं जयपुर से राज्यभर तक करेंगे संवाद

भवनेश गुप्ता . जयपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 11 सितम्बर को जयपुर आएंगे। यहां दो जगह 4 आयोजन होंगे। सूरज मैदान और बिड़ला सभागार में दो—दो कार्यक्रम रखे गए हैं। सूरज मैदान में शक्ति केन्द्र प्रमुख, मण्डल अध्यक्ष, जिला प्रभारी और सहकारिता से जुड़े कार्यकर्ता—नेता जुटेंगे, वहीं बिड़ला सभागार में नगरीय निकायों का सम्मेलन होगा, जिसमें राज्यभर के महापौर व पार्षद शामिल होंगे। यहीं अमित शाह जयपुर शहर के प्रबुदृधजनों से संवाद करेंगे। शाह को एयरपोर्ट से सूरज मैदान तक जुलूस के रूप में लाया जाएगा।

इस दौरान करीब 3 हजार दोपहिया वाहन साथ होंगे। इस बीच मोती डूंगरी गणेश मंदिर भी जा सकते हैं। कार्यक्रम प्रभारी की जिम्मेदारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरुण चतुर्वेदी को सौंपी गई है। स्थान, कार्यक्रम, समय तय करने के लिए शनिवार को भाजपा कार्यालय में बैठक हुई, जिसमें अरुण चतुर्वेदी, महापौर अशोक लाहोटी, उपमहापौर मनोज भारद्वाज, विधायक कैलाश वर्मा, मोहनलाल गुप्ता, सांसद रामचरण बोहरा सहित अन्य नेता शामिल हुए। इसके बाद सूरज मैदान भी पहुंचे। गौरतलब है कि पहले एसएमएस इन्वेस्टमेंट ग्राउंड में कार्यक्रम होना प्रस्तावित था, लेकिन हाईकोर्ट की रोक के बाद स्थान बदलना पड़ा।
प्रस्तावित कार्यक्रम…
—सुबह 10.30 बजे— एयरपोर्ट पहुंचेंगे, यहां से सूरज मैदान पहुुंचेंगे।
—सुबह 11 बजे— सूरज मैदान में शक्ति केन्द्र प्रमुख, मंडल अध्यक्ष व जिला पदाधिकारी होंगे। इसमें जयपुर शहर, देहात, अलवर व दौसा जिला को शामिल किया गया है।
—दोपहर 1 बजे— बिड़ला सभागार में नगरीय निकाय सम्मेलन। इसमें राज्यभर से महापौर व पार्षदों के साथ संवाद होगा।
—दोपहर 3 बजे— सहकारिता प्रकोष्ठ का राज्य स्तरीय कार्यक्रम, जनप्रतिनिधि भी आएंगे।
—शाम 4 बजे— भाजपा कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस
—शाम 5.30 बजे— बिड़ला सभागार में होगा प्रबुद्धजन सम्मेलन, जिसमें अमित शाह शहर के एडवोकेट, सीए, इंजीनियर, सामाजिक-विकास संस्थाओं के प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे।

—सूरज मैदान व बिड़ला सभागार में चार आयोजन तय किए हैं। जयपुर संभाग के अलावा राज्य स्तरीय निकाय सम्मेलन के बाद प्रबुदृधजनों से संवाद होगा।

—अरुण चतुर्वेदी, कार्यक्रम प्रभारी (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री)
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो