scriptएड्रॉन्यड 11 बनाएगा वीडियो को शानदार | Android 11 will make videos great | Patrika News

एड्रॉन्यड 11 बनाएगा वीडियो को शानदार

locationजयपुरPublished: Dec 27, 2019 08:17:04 pm

Submitted by:

Khusendra Tiwari

गूगल कर रहा है फीचर पर प्रयोग

एड्रॉन्यड 11 बनाएगा वीडियो को शानदार

एड्रॉन्यड 11 बनाएगा वीडियो को शानदार

जयपुर. टेक्नोलॉजी सेक्टर में लगातार नए डवलपमेंट हो रहे हैं। यूजर्स के बढ़ती संख्या और नए एप्लीकेशन को ध्यान में रखते हुए आईटी इंडस्ट्री का सबसे ज्यादा फोकस स्मार्टफोन इंडस्ट्री पर है। स्मार्टफोन की बढ़ती डिमांड के टलते छोटी से लेकर बड़ी कंपनी तक अब इसे लेकर वर्क कर रही है। इसी क्रम में एक सूचना मिली है कि अब गूगल ने अपने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम एड्रॉन्यड में खास बदलाव किया है। इस बदलाव के बाद आने वाले दिनों में यूजर्स आसानी से शानदार वीडियोज बना सकेंगे। यह ऐसे वीडियोज होंगे, जो कन्वर्ट करने में दिक्कतों को सामना नहीं करना होगा। मिली जानकारी के अनुसार एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में आप अगर वीडियो रिकॉर्डिंग ज्यादा करते हैं तो अगले एंड्रॉयड वर्जन में आपके लिए एक शानदार ऑप्शन दिया जा सकता हैण् अभी आप एक वीडियो रिकॉर्ड करते हैं तो इसकी मैक्सिमम फाइल साइज 4जीबी की होती हैण् 4जीबी होने के बाद स्मार्टफोन में दूसरी फाइल बन जाती है जहां वो वीडियो सेव होता है। यानी ४ जीबी की फाइल साइज जैसे ही हुई, आपका कैमरा उस फाइल को सेव करके दूसरी रिकॉर्डिंग शुरू कर देता है लेकिन इस बात की जानकारी आपको नहीं मिलती है। एक एप डेवेलेपर कंपनी से मिली एक रिपोर्ट के मुताबिक डीसीआईएम फोल्डर में आप अगर वीडियो फाइल देखेंगे तो ४ जीबी तक का फाइल अलग-अलग मिलेंगी। एक्सपट्र्स का कहना है कि इस प्रक्रिया के तहत सबसे बड़ी दिक्कत यह थी कि इसमें वीडियो को मर्ज करने के लिए किसी थर्ड पार्टी ऐएप का सहारा लेना होता था, शायद इन सब से ही यूजर्स को निजात दिलाने के लिए कंपनी ने एंड्रॉयड ११ में यह बदलाव किए हैं। साथ ही इस नए फीचर को जोड़ा है। आपको बता दें कि नए साल में एंड्रॉयड 11 लॉन्च किया जाएगा और इस नए मोबाइल ऑपरेटिंगस सिस्टम के साथ कंपनी एंड्रॉयड स्मार्टफोन से वीडियो रिकॉर्डिंग की लिमिट हटा सकती है, इन दिनों ज्यादातर स्मार्टफोन्स, जो 10 हजार रुपये से ऊपर के होते हैं, इनमें 4 जीबी वीडियो रिकॉर्डिंग का फीचर होता है, फुल एचडी और 4 के रिकॉर्डिंग की वजह से फाइल साइज बढ़ जाती है, 60 एफपीएस पर 4 जीबी वीडियो रिकॉर्ड करेंगे तो और भी तेजी से वीडियो का फाइल साइज बढ़ता है, आने वाले समय में अगर 8जीबी रिकॉर्डिंग वाले स्मार्टफोन्स आने शुरू हुए तो 4जीबी लिमिट की वजह से यूजर्स की दिक्कतें और भी बढ़ सकती हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो