scriptAngered by love marriage, brother kidnaps sister and brother-in-law | बहन की लव मैरिज से गुस्साए भाई ने शादी के पांच दिन बाद बीच सड़क कर दिया कांड, बहन और जीजा के साथ बर्बरता का वीड़ियो... | Patrika News

बहन की लव मैरिज से गुस्साए भाई ने शादी के पांच दिन बाद बीच सड़क कर दिया कांड, बहन और जीजा के साथ बर्बरता का वीड़ियो...

locationजयपुरPublished: Mar 20, 2023 01:41:24 pm

Submitted by:

JAYANT SHARMA

कहां ले गए इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। दो तीन दिन तक लगातार इस बारे में जांच पड़ताल की गई लेकिन उसके बाद भी पता नहीं चल सका कि दोनो को कहां ले जाया गया।

cctv_jaipur_photo_2023-03-20_14-02-44.jpg
cctv footage
जयपुर
हरमाड़ा थाना पुलिस ने पिता की शिकायत पर बेटे और बहू के अपहरण का केस दर्ज किया है। लव मैरिज करने से नाराज भाई ने अपनी बहन को बीच सड़क उठा लिया, बहनोई ने बचने की कोशिश की तो उसे भी पीटा और उसका भी अपहरण कर लिया। दोनो को उठाकर वे लोग कहां गए इस बारे मंे किसी को अंदाजा नहीं है। हरमाड़ा पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.