बहन की लव मैरिज से गुस्साए भाई ने शादी के पांच दिन बाद बीच सड़क कर दिया कांड, बहन और जीजा के साथ बर्बरता का वीड़ियो...
जयपुरPublished: Mar 20, 2023 01:41:24 pm
कहां ले गए इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। दो तीन दिन तक लगातार इस बारे में जांच पड़ताल की गई लेकिन उसके बाद भी पता नहीं चल सका कि दोनो को कहां ले जाया गया।


cctv footage
जयपुर
हरमाड़ा थाना पुलिस ने पिता की शिकायत पर बेटे और बहू के अपहरण का केस दर्ज किया है। लव मैरिज करने से नाराज भाई ने अपनी बहन को बीच सड़क उठा लिया, बहनोई ने बचने की कोशिश की तो उसे भी पीटा और उसका भी अपहरण कर लिया। दोनो को उठाकर वे लोग कहां गए इस बारे मंे किसी को अंदाजा नहीं है। हरमाड़ा पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।