scriptपशुपालन मंत्री ने अधिकारियों को दी यह हिदायत | Animal Husbandry Minister Lalchand Katariadepartmental plans | Patrika News

पशुपालन मंत्री ने अधिकारियों को दी यह हिदायत

locationजयपुरPublished: Dec 23, 2019 07:18:54 pm

Submitted by:

Ashish

Minister Lalchand Kataria : पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने सोमवार को विभागीय योजनाओं की समीक्षा की।

Animal Husbandry Minister Lalchand Katariadepartmental plans

पशुपालन मंत्री ने अधिकारियों को दी यह हिदायत

जयपुर
Minister Lalchand Kataria : पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने सोमवार को विभागीय योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। मंत्री ने पशुओं के जरूरी टीके समय पर लगाने के साथ ही नए पशु चिकित्सा उप केन्द्रों के लिए भवन निर्माण के प्रस्ताव जल्द भिजवाने के निर्देश वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दिए। पशुपालन मंत्री कटारिया ने शासन सचिवालय में पशुपालन विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ वीडियो कॉफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने राज्य में खोले जा रहे नवीन पशु चिकित्सा उपकेन्द्रों के लिए भूमि का चयन पूर्ण कर भवन निर्माण करवाने के प्रस्ताव निदेशालय को अति शीघ्र भिजवाने के निर्देश दिए।

पशुपालन मंत्री ने संपर्क पोर्टल पर प्राप्त लंबित शिकायतों का निर्धारित समय पर निस्तारण करने के लिए विभागीय अधिकारियों को हिदायत दी। उन्होंने वर्तमान सरकार की जन घोषणा, बजट घोषणा, पशुधन निःशुल्क आरोग्य योजना को पूर्ण प्राथमिकता देते हुए सरकार की सभी लाभकारी योजनाओं का पूर्ण लाभ पशुपालकों को प्रदान करने का आह्वान किया। वीडियो कॉफ्रेंस में पशुपालन विभाग के शासन सचिव डॉ. राजेश शर्मा, निदेशक डॉ. शैलेश शर्मा, राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. एलएल राठौड़ ने भी विभागीय गतिविधियों के शत प्रतिशत भौतिक और वित्तीय लक्ष्य अर्जित करने के लिए आवश्यक निर्देश प्रदान किए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो