धरने में भाग लेकर लौट रहे पशुचिकित्सा कर्मियों की बस दुर्घटनाग्रस्त
पिछले 25 दिन से अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर राजधानी जयपुर में पशु चिकित्सा कर्मियों का धरना लगातार जारी है लेकिन इस धरने में भाग लेेकर उदयपुर लौट रहे पशु चिकित्सा कर्मियों के साथ बड़ा हादसा हो गया। कार्मिकों की बस खेरवाड़ा के पास परसाद थाना क्षेत्र के पीपली गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस हाइवे के किनारे खड़े टैंकर से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें 24 कार्मिक गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें से तीन पशु धन सहायकों की हालात नाजुक है और 14 को उदयपुर रैफर किया गया।
जयपुर
Updated: April 07, 2022 09:38:13 pm
अनशन धरने में भाग लेकर लौट रहे पशुचिकित्साकर्मियों की बस दुर्घटनाग्रस्त
टैंकर और बस में हुई भिड़ंत
24 कार्मिक गंभीर रूप से घायल
14 को किया गया उदयपुर रैफर
उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल में है भर्ती
संघ के प्रदेशाध्यक्ष अजय सैनी कार्यकारिणी के साथ उदयपुर रवाना
अनशन स्थल पर हो रहा है महामृत्युंजय मंत्र जाप
25 दिन से पशुपालन निदेशालय पर जारी है आमरण अनशन
11 सूत्रीय मांगपत्र के लिए जारी है आंदोलन
सैनी ने कहा सरकार की हठधर्मिता के कारण पशुचिकित्साकर्मियों की जान दांव पर
जयपुर।
पिछले 25 दिन से अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर राजधानी जयपुर में पशु चिकित्सा कर्मियों का धरना लगातार जारी है लेकिन इस धरने में भाग लेेकर उदयपुर लौट रहे पशु चिकित्सा कर्मियों के साथ बड़ा हादसा हो गया। कार्मिकों की बस खेरवाड़ा के पास परसाद थाना क्षेत्र के पीपली गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस हाइवे के किनारे खड़े टैंकर से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें 24 कार्मिक गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें से तीन पशु धन सहायकों की हालात नाजुक है और 14 को उदयपुर रैफर किया गया। मौके पर थानाधिकारी परसाद सहित पुलिस महकमा, स्थानीय सरपंच और ग्रामीणों ने घायलों को बस से निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल 17 जनों को एमबी अस्पताल में रेफर किया गया। सूचना मिलने पर विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉॅ. भूपेंद्र भारद्वाज, उपनिदेशक पॉलिक्लीनिक डॉ. शरद अरोड़ा, उपनिदेशक आरडीडीसी डॉ. सीएम भटनागर, उपनिदेशक पशुधन विकास डॉ. शक्ति सिंह मौके पर पंहुचे। कुछ गंभीर घायलों को परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। एक को अंनता अस्पताल में दो को मेवाड़ अस्पताल और शेष को एमबी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उनका इलाज जारी है। वहीं राजस्थान पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष अजय सैनी कार्यकारिणी के साथ उदयपुर के लिए रवाना हुए। सैनी ने कहा कि सरकार की हठधर्मिता के कारण पशु चिकित्सा कर्मियों की जान दांव पर लगी हुई है। कार्मिकों की जान की सलावती के लिए आमरण अनशन स्थल पर महामृत्युंजय मंत्र का जाप किया जा रहा है। गुरुवार को अजमेर जिले के सैकड़ों कार्मिक जिलाध्यक्ष भवानी सिंह राठौड़ के नेतृत्व में और जयपुर जिले के सौ से अधिक कार्मिक जिलाध्यक्ष रामजीलाल यादव के नेतृत्व अनशन स्थल पर पर जुटे। पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने भी जिला कलेक्टर उदयपुर और अतिरिक्त निदेशक उदयपुर से दूरभाष पर दुर्घटना की जानकारी ली और समुचित इलाज के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ताराचंद, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओपी बुनकर एमबी अस्पताल पहुंच कर घायलों से मिले और अस्पताल प्रबंधन को आवश्यक निर्देश दिए।

धरने में भाग लेकर लौट रहे पशुचिकित्सा कर्मियों की बस दुर्घटनाग्रस्त
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
