scriptनई दिल्ली फिल्म फेस्टिवल में अवॉर्ड की दौड़ में शामिल है इस बॉलीवुड अभिनेत्री के निर्देशन में बनी शॉर्ट फिल्म | Announcement of nominated films for 2nd New Delhi Film Festival List. | Patrika News

नई दिल्ली फिल्म फेस्टिवल में अवॉर्ड की दौड़ में शामिल है इस बॉलीवुड अभिनेत्री के निर्देशन में बनी शॉर्ट फिल्म

locationजयपुरPublished: Sep 02, 2018 05:41:30 pm

Submitted by:

Aryan Sharma

22 सितंबर को नई दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित होगा सैकंड नई दिल्ली फिल्म फेस्टिवल, अनुमप खेर की ‘रांची डायरीज’ का भी चयन

jaipur

नई दिल्ली फिल्म फेस्टिवल में अवॉर्ड की दौड़ में शामिल है इस बॉलीवुड अभिनेत्री के निर्देशन में बनी शॉर्ट फिल्म

जयपुर. देश की राजधानी में 22 सितंबर को जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और ट्रस्ट की ओर से सैकंड नई दिल्ली फिल्म फेस्टिवल आयोजित होगा। नई दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित होने वाले इस फेस्टिवल के लिए आयोजकों ने चयनित फिल्मों की सूची जारी कर दी है।
फिल्मों का चयन फीचर फिक्शन (14), एनिमेशन फीचर (1), डॉक्यूमेंट्री फीचर (12), शॉर्ट फिक्शन (58), शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री (11), शॉर्ट एनिमेशन (2), एड फिल्म (3), वेब सीरीज (5), दिल्ली स्पेशल (3) जैसी कैटेगरीज में किया गया है। इन फिल्मों में ‘कुर्बान’, ‘जो जीता वही सिकंदर’, ‘खिलाड़ी’, ‘दलाल’, ‘बलमा’, ‘मासूम’, ‘उमराव जान’ सरीखी फिल्मों में काम कर चुकी अभिनेत्री आयशा जुल्का लिखित—निर्देशित शॉर्ट फिल्म ‘अ लिटिल पॉज’, अनुपम खेर अभिनीत हिन्दी फीचर फिल्म ‘रांची डायरीज’, मशहूर फिल्मकार केतन मेहता की डॉक्यूमेंट्री फीचर ‘आशिमा-अ जर्नी ऑफ एन इवोल्यूशनरी आइडिया’ और ‘टाइगर जिंदा है’ में सलमान खान के अपोजिट विलेन का रोल निभा चुके एक्टर साजिद डेल्फ्रूज की फिल्म ‘चॉइस’ आदि शामिल हैं।
फेस्टिवल फाउंडर डायरेक्टर हनु रोज ने बताया कि फेस्ट में विश्व के नामी फिल्म फेस्टिवल और अवॉर्ड समारोहों में चयनित और अवॉर्डेड फिल्में भी इस सूची में शामिल हैं।
18 देशों की 109 फिल्मों का चयन
फेस्टिवल के मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश अंदानिया ने बताया कि इस फेस्टिवल के लिए 65 देशों से 993 फिल्मों के आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से देश—विदेश से जूरी मेंबर्स ने 18 देशों की 109 फिल्मों का चयन किया है। सबसे ज्यादा फिल्में भारत और अमरीका से हैं। इसके अलावा साउथ कोरिया, जापान, सर्बिया, चिली, स्वीडन, बेलारूस, इटली, इराक, मलेशिया, फ्रांस, स्पेन, चीन, ब्राजील, पाकिस्तान, ओमान, इथोपिया आदि देशों से हैं।
आपको बता दें, जूरी मेंबर्स में इटली से लोरेंजों गुर्निएरी, रोमानिया से रॉबर्ट पोपा, अफगानिस्तान से हसन नजर, पाकिस्तान से नाजिया महमूद, जर्मनी से क्रिस्टोफ थोके, यूके से कैटरीना पिललीफ़ाउ व कार्टिस पोल तथा भारत से चन्द्रशेखर, देवेश शर्मा, प्रज्ञा राठौर, डॉ. विभूति पांडे, विवेक शर्मा, दुष्यंत, रिरंजन थाड़े और गजेंद्र क्षोत्रिय हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो