जयपुर

सरिस्का बाघ अभ्यारणय में एक और बाघिन को किया शिफ्ट

राजस्थान में अलवर जिले के सरिस्का बाघ अभ्यारण में आज सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर नेशनल पार्क से लाकर एक बाघिन को शिफ्ट किया गया। रणथंभौर के फील्ड डायरेक्टर सेडूराम यादव एवं अन्य वनाधिकारियों की मौजूदगी में वन विभाग की टीम ने बाघिन की शिफ्टिंग की कार्यवाही को बेहद गुपचुप तरीके से अंजाम दिया।

जयपुरMar 09, 2023 / 09:37 pm

Anand Mani Tripathi

Tiger in Kailashpur forest

राजस्थान में अलवर जिले के सरिस्का बाघ अभ्यारण में आज सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर नेशनल पार्क से लाकर एक बाघिन को शिफ्ट किया गया। रणथंभौर के फील्ड डायरेक्टर सेडूराम यादव एवं अन्य वनाधिकारियों की मौजूदगी में वन विभाग की टीम ने बाघिन की शिफ्टिंग की कार्यवाही को बेहद गुपचुप तरीके से अंजाम दिया।

वन विभाग के अधिकारियों सहित रणथंभौर की ट्रेंकुलाइज टीम रणथंभौर के खंडार रेंज पंहुँची ,जहाँ ट्रेंकुलाइज टीम द्वारा बाघिन टी 134 को ट्रेंकुलाइज किया गया, बाघिन को ट्रेंकुलाइज करने के बाद रणथंभौर की पशु चिकित्सा टीम द्वारा वनाधिकारियों की मौजूदगी में बाघिन का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसके बाद रणथंभौर पंहुँची सरिस्का की टीम बाघिन को सरिस्का लेकर रवाना हो गई। रणथंभौर से सरिस्का शिफ्ट की गई बाघिन टी 134 बाघिन टी 93 की बेटी है ,जिसकी उम्र करीब साढ़े तीन वर्ष है।

गौरतलब है कि रणथंभौर में लगातार बाघ- बाघिनों की संख्या में इजाफा हो रहा है ,जिसके चलते कई मर्तबा टेरेटरी को लेकर बाघों के बीच आपसी टकराव हो जाता है, ऐसे में वन विभाग द्वारा एनटीसीए से अनुमति लेने के बाद जहाँ पिछले दिनों एक बाघ को कोटा के मुकुंदरा एंव एक बाघ को सरिस्का शिफ्ट किया गया था।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.