जयपुर

मुख्यमंत्री गहलोत जवाब दें, विशेष श्रेणी के लोगों को कब मिलेगा राशन-पूनियां

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर आरोप लगाते हुए कहा कि जनहित के मुद्दों को लेकर सरकार की कथनी और करनी में अंतर है और विशेष श्रेणी के नाम पर खाद्यान्न वितरण को लेकर राजस्थान सरकार जरूरमंद लोगों के साथ छलावा कर रही है।

जयपुरMay 27, 2020 / 06:53 pm

Umesh Sharma

मुख्यमंत्री गहलोत जवाब दें, विशेष श्रेणी के लोगों को कब मिलेगा राशन-पूनियां

जयपुर।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर आरोप लगाते हुए कहा कि जनहित के मुद्दों को लेकर सरकार की कथनी और करनी में अंतर है और विशेष श्रेणी के नाम पर खाद्यान्न वितरण को लेकर राजस्थान सरकार जरूरमंद लोगों के साथ छलावा कर रही है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. पूनियां का कहना है कि राज्य की गहलोत सरकार झूठी वाहवाही लूटने के लिए सरकारी पैसों का दुरुपयोग कर विज्ञापन देने में मस्त है और राजस्थान की जनता त्रस्त है और विशेष श्रेणी के लोग महीनेभर से ज्यादा समय से इंतजार कर रहे हैं कि उन्हें कब खाद्यान्न मिलेगा? पूनियां ने कहा कि कोविड-19 में विशेष श्रेणी एवं जो प्रवासी हैं, उनको भी 3 महीने का निशुल्क खाद्यान देने का राष्ट्रीय स्तर पर निर्णय हुआ है, राजस्थान सरकार द्वारा 15 मई को एक नोटिफिकेशन जारी किया गया, फिर 18 मई और 21 मई को एक और नोटिफिकेशन जारी कर करीब 37 प्रकार के कामगारों को विशेष श्रेणी का पात्र माना है, लेकिन अफसोस की बात यह है कि 15 मई से आज तक ना तो ऐसे लोगों में से किसी को राशन मिला और ना ही जिस मोबाइल एप के जरिये इनका पंजीयन होना था वो धरातल पर कहीं नजर नहीं आ रहा।
मुख्यमंत्री गहलोत पर आरोप लगाते हुए डॉ. पूनियां ने कहा कि विशेष श्रेणी के लोगों को खाद्यान्न देने को लेकर राज्य सरकार बार-बार गुमराह कर रही है, जिसमें 21 मई के नोटिफिकेशन में तीन दिन में सर्वे पूरा कर खाद्यान देने कही गई, लेकिन इससे बड़ा छलावा क्या होगा कि 24 मई से एप पर पंजीयन करना शुरू करने की बात कही जा रही है, यानि सर्वे पूरा करने तक की तारीख के दिन तो एप पर पंजीयन की प्रक्रिया शुरू होने की बात कही जा रही है और अभी सर्वे के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है, ऐसे में विशेष श्रेणी के लोग कब तक खाद्यान का इंतजार करेंगे, इसको लेकर राज्य सरकार जवाब दे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने विशेष पात्र एवं प्रवासी योजना में राशन देने की बात तो जरूर की, लेकिन आज तक ऐसे लोगों को राशन नहीं मिला है, ऐसे लोगों को राशन कैसे मिलेगा और कब मिलेगा, इसको लेकर राज्य सरकार जवाब दे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.