scriptश्वानों को लगाया एंटीरेबीज का टीका | Antirebies vaccine applied to dogs | Patrika News

श्वानों को लगाया एंटीरेबीज का टीका

locationजयपुरPublished: Jan 16, 2021 08:41:39 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

निशुल्क एंटीरेबीज टीकाकरण कियाकैल्शियम का घोल भी पिलायामनाया जा रहा है वल्र्ड पशु कल्याण पखवाड़ा

श्वानों को लगाया एंटीरेबीज का टीका

श्वानों को लगाया एंटीरेबीज का टीका


पशुपालन विभाग (Animal HUsbandry) जिला पशुक्रूरता निवारण समिति (District Animal Prevention Committee) , एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया (Animal Welfare board of india) और वल्र्ड संगठन (World) की ओर से चल रहे वल्र्ड पशु कल्याण पखवाड़े (World Animal Welfare Fortnight) के तहत शनिवार को आदर्श नगर स्थित पशु चिकित्सालय में श्वानों के लिए निशुल्क एंटीरेबीज टीकाकरण एवं कृमिनाशक कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें वल्र्ड संगठन की उपनिदेशक एवं जिला पशु क्रूरता निवारण समिति की सदस्य नम्रता, रेबीज कंट्रोल यूनिट के प्रभारी डॅा. दल सिंह मीणा तथा राजकीय पशुचिकित्सालय के प्रभारी वरिष्ठ पशुचिकित्सक डॉक्टर प्रवीण सोनी ने 40 श्वानों का एंटीरेबीज टीकाकरण किया साथ ही कृमिनाशक एवं कैल्शियम का घोल भी पिलाया। पशुपालन विभाग के उपनिदेशक पॉली क्लिनिक डॅा. जितेन्द्र राजोरिया ने बताया कि पखवाड़े के तहत 31 जनवरी तक विभिन्न राजकीय पशु चिकित्सालयों पर पशुओं के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर तथा पशुपालक गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा जिसमें पशुपालक अपने पशुओं को एंटीरेबीज टीकाकरण एवं उनकी स्वास्थ्य जांच करवा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि गांधीनगर पशुचिकित्सालय में 17 जनवरी, जगतपुरा पशु चिकित्सालय में 18 जनवरी, जयपुर उत्तर पशुचिकित्सालय में 20 जनवरी, नाहरी का नाका पश ुचिकित्सालय में 21 जनवरी, पशु चिकित्सालय,दुर्गापुरा में 22 जनवरी और पशु चिकित्सालय, हीरापुरा में 23 जनवरी, झोटवाड़ा पशुचिकित्सालय में 24 जनवरी, पशु चिकित्सालय, हरमाड़ा में 25जनवरी, पशु चिकित्सालय, सांगानेर में 267 जनवरी, पशु चिकित्सालय, पुरानी बस्ती में 28 जनवरी, पशु चिकित्सालय, जयपुरा में 29 जनवरी, पशु चिकित्सालय, सिरसी में 30 जनवरी और पशु चिकित्सालय, आमेर में 31 जनवरी को निशुल्क एंटीरेबीज टीकाकरण एवं कृमिनाशक कैम्प का आयोजन किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो