साइकिल रैली के जरिए कोविड से बचाव का संदेश
जयपुर।
भारतीय सीए संस्थान की जयपुर शाखा की ओर से ७४वें सीए दिवस के अवसर पर कोविड अवेयरनेस रैली का आयोजन किया गया। जयपुर शाखा के उपाध्यक्ष और रैली संयोजक सीए अखिल भाला ने बताया कि रैली में लगभग 200 सीए सदस्यों,छात्रों और उनके परिजनों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों को मैडल और प्रशंसा पत्र दिए गए। रैली को सीए प्रकाश शमा, सीए रोहित रुवाटिया, सीए कुलदीप गुप्ता,सीए रुचि गुप्ता, सीए अंकुर गुप्ता, सीए यश गुप्ता, सीए विष्णु अग्रवाल, सीए नवीन शर्मा, सीए विकास यादव और अन्य कमेटी मैम्बर की उपस्थिति में प्लैग ऑफ देकर रवाना किया गया।
जयपुर।
भारतीय सीए संस्थान की जयपुर शाखा की ओर से ७४वें सीए दिवस के अवसर पर कोविड अवेयरनेस रैली का आयोजन किया गया। जयपुर शाखा के उपाध्यक्ष और रैली संयोजक सीए अखिल भाला ने बताया कि रैली में लगभग 200 सीए सदस्यों,छात्रों और उनके परिजनों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों को मैडल और प्रशंसा पत्र दिए गए। रैली को सीए प्रकाश शमा, सीए रोहित रुवाटिया, सीए कुलदीप गुप्ता,सीए रुचि गुप्ता, सीए अंकुर गुप्ता, सीए यश गुप्ता, सीए विष्णु अग्रवाल, सीए नवीन शर्मा, सीए विकास यादव और अन्य कमेटी मैम्बर की उपस्थिति में प्लैग ऑफ देकर रवाना किया गया।