scriptएपल (Apple ) देगा अपने ग्राहकों को खास सौगात | Apple will give special gift to its customers Learn to pronounce Open | Patrika News

एपल (Apple ) देगा अपने ग्राहकों को खास सौगात

locationजयपुरPublished: Oct 06, 2019 07:41:00 pm

Submitted by:

Khusendra Tiwari

आईफोन 6 और 6 प्लस होगा फ्री में रिपेयर

एपल  (Apple ) देगा अपने ग्राहकों को खास सौगात

एपल (Apple ) देगा अपने ग्राहकों को खास सौगात

जानिए कैसे कर सकते हैं अप्लाई


जयपुर. एक ओर जहां एपलहाल ही अपने आईफोन ११ और ११ प्रो को लॉन्च कर सुोिर्खयां बटोरी है। वहीं दूसरी ओर एपल अपने फोन यूजर्स को एक ओर खास सौगात देने जा रहा है। दरअसल एपल ने अपने आईफोन ६ और सिक्स प्लस के यूजर्स को यह जानकारी दी है कि वो अपने आईफोन्स में होने वाली खराबी को एपल से फ्री में रिपेयर करवा सकते हैं। एपल ने कहा कि वह आईफोन 6एस और 6एस प्लस डिवाइस की खराबी को मुफ्त में ठीक करेगी। एपल की इस योजना के तहत वे डिवाइसेज आएंगे ,जिनमें स्विच ऑन करने से जुड़ी खामियां देखी जा रही हैं। यह जानकारी मिली है कि आईफोन के मॉड्ल्स ६ और सिक्स प्लस के कुछ फोनों में कुछ दिक्कतें आ रही है। एपल के सपोर्ट विंग ने यह जानकारी दी है कि इन दोनों मॉडल्स में ग्राहकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एपल सपोर्ट ने इसके संबंध में अपनी वेबसाइट पर सूचना दी है। वेवसाइट पर उन्होंने एक सर्च बॉक्स भी बनाया है, जिसमें यूजर्स अपने फोन के सीरियल नंबर को डालकर फोन की खराबी को जान सकते हैं। एपल की मानें, तो आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस के जिन मॉडल्स में खराबी की शिकायत है उनका प्रोडक्शन अक्टूबर 2018 से अगस्त 2019 के बीच हुआ है। बता दें कि इन दोनों फोन को अब बंद कर दिया गया है। एपल सपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार इन दोनों मॉडल्स में नो पावर की समस्या है यानी ये दोनों फोन ऑन नहीं हो रहे हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा कि कुछ आईफोन6एस और 6एस प्लस डिवाइसेज में एक कंपोनेंट के फेल होने के कारण पावर ऑन होने में दिक्कत हो सकती है। अगर आपको लगता है कि आपके आईफोन 6एस और 6एस प्लस में यह खराबी है, और यदि आपने इसे रिपेयर कराने के लिए भुगतान किया हैए, तो रिफंड के लिए आप एपल से संपर्क कर सकते हैं। एपल के अनुसार रिटेल मार्केट में दो साल तक पहले आए वो उन डिवाइसेज पर मुफ्त रिपेयर की सुविधा दी जाएगी, जिसमें कोई खराबी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो