scriptहाईवोल्टेज और फॉल्ट से डेढ़ दर्जन से ज्यादा घरों के उपकरण फुंके, लाखों का नुकसान | Appliances of half dozen houses burnt due to high voltage and fault | Patrika News

हाईवोल्टेज और फॉल्ट से डेढ़ दर्जन से ज्यादा घरों के उपकरण फुंके, लाखों का नुकसान

locationजयपुरPublished: Oct 16, 2021 08:44:55 pm

Submitted by:

Bhavnesh Gupta

अभियंताओं ने लोगों पर थोपी जिम्मेदारी, प्रभावितों ने किया खारिज

हाईवोल्टेज और फॉल्ट से डेढ़ दर्जन से ज्यादा घरों के उपकरण फुंके, लाखों का नुकसान

हाईवोल्टेज और फॉल्ट से डेढ़ दर्जन से ज्यादा घरों के उपकरण फुंके, लाखों का नुकसान

जयपुर। अजमेर रोड स्थित कमला नेहरू नगर (छोटा पार्क) में शनिवार को बिजली लाइन में फॉल्ट होने से कई मकानों में रखे लाखों रुपए के उपकरण फुंक गए। परेशान और प्रभावित लोगों ने अभियंताओं को इसकी जानकारी दी, लेकिन उलटे उन्होंने लोगों की ही गलती बता जिम्मेदारी से इतिश्री कर ली। यहां सुबह एकाएक फॉल्ट हुआ और बिजली सप्लाई बंद हो गई। इस बीच कई उपकरण चल गए तो लोग बाहर की तरफ निकल आए। जब बिजली सप्लाई शुरू हुई तो बाकी लोगों को भी उपकरण जलने का पता चला। इनमें टीवी, फ्रिज, रसोई चिमनी, कम्प्यूटर व अन्य उपकरण शामिल है। इसकी जानकरी संबंधित अभियंता को दी गई।
उधर, सहायक अभियंता नवनीत सिंह का दावा है कि स्थानीय लोग पेड़ की छंगाई कर रहे थे। इसी दौरान पेड़ का हिस्सा एलटी लाइन पर गिरा और जिससे यह हालात बने। लोगों ने पेड़ छंगाई से पहले जानकारी नहीं दी। सूचना मिलती तो उस समय बिजली सप्लाई बंद कर देते। हालांकि, लोगों ने इस कारण बिजली उपकरण जलने के अभियंता के दावे को सिरे से नकार दिया।

गलती डिस्कॉम की तो प्रभावित मुआवजे के हकदार
डिस्कॉम स्तर पर गलती होने पर प्रभावित लोग मुआवजा के हकदार हैं। इसके लिए डिस्कॉम ने एसओपी (स्टेंडर्ड आॅफ परफोर्मेंस) जारी की हुई है। इसमें मुआवजे के मापदण्ड तय कर रखे हैं। प्रभावितों को सहायक अभियंता कार्यालय में मुआवजे के लिए दावा करना होगा। इसके बाद शिकायत की जांच होगी और निर्धारित मापदण्ड अनुरूप मिली तो प्रभावितों को मुआवजा मिलेगा।
-सुबह करीब 11 बजे तेज वोल्टेज आया, जिससे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण फुंक गए। कॉलोनी के कई घरों में लाखों के उपकरण खराब हो गए। आस-पास के घर में ज्यादा नुकसान हो गया। किसी तरह का पेड़ काटने या छंगाई हुई ही नहीं। भ्रमित किया जा रहा है। -गोविन्द शरण अग्रवाल, प्रभावित स्थानीय निवासी
-कॉलोनीवासियों का बड़ा नुकसान हुआ है। कई घरों में तो एक साथ टीवी, फ्रिज, कम्प्यूटर तक फुंक गए। अभियंता यदि पेड़ कटने के कारण हादसा होने की बात कह रहे हैं तो बिल्कुल गलत है। बल्कि, ऐसे तो बड़ा हादसा होने की स्थिति बन जाती। -सोमदत्त शर्मा, स्थानीय निवासी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो