scriptजवाहर नवोदय विद्यालयों में 15 दिसंबर तक करें आवेदन | Apply by 15 December in Jawahar Navodaya Vidyalayas | Patrika News

जवाहर नवोदय विद्यालयों में 15 दिसंबर तक करें आवेदन

locationजयपुरPublished: Nov 24, 2020 11:17:59 pm

Submitted by:

Gaurav Mayank

जवाहर नवोदय विद्यालयों (Jawahar navodaya Schools) में छठीं कक्षा में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 15 दिसंबर तक किया जा सकता है। देश भर के नवोदय विद्यालयों की अधिकतम 52880 सीटों पर दाखिले होने हैं। इसके लिए जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट (जेएनवीएसटी), 2021 का आयोजन किया जाएगा।

जवाहर नवोदय विद्यालयों में 15 दिसंबर तक करें आवेदन

जवाहर नवोदय विद्यालयों में 15 दिसंबर तक करें आवेदन

जयपुर। जवाहर नवोदय विद्यालयों (Jawahar navodaya Schools) में छठीं कक्षा में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 15 दिसंबर तक किया जा सकता है। देश भर के नवोदय विद्यालयों की अधिकतम 52880 सीटों पर दाखिले होने हैं। इसके लिए जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट (जेएनवीएसटी), 2021 का आयोजन किया जाएगा। इस टेस्ट प्रक्रिया में चयनित होने वाले स्टूडेंट्स को नवोदय विद्यालयों में प्रवेश मिल सकेगा।
देश में 661 नवोदय विद्यालय

उल्लेखनीय है कि देश के 27 राज्यों व 8 संघ शासित क्षेत्रों में कुल 661 नवोदय विद्यालय हैं। इन विद्यालयों में कक्षा 6 की अधिकतम 52,880 सीटों पर प्रवेश दिया जाना है। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 15 दिसंबर 2020 तक चलेगी। नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट 2021 का आयोजन 10 अप्रैल को किया जाएगा। नवोदय विद्यालयों में प्रवेश के लिए वही स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं, जो मान्यता प्राप्त बोर्ड से सम्बद्ध किसी सरकारी या प्राइवेट स्कूल में कक्षा 5 में पढ़ रहे हों। ध्यान रहे स्टूडेंट का स्कूल उसी जिले में होना चाहिए, जिस जिले के नवोदय विद्यालय में वह दाखिला चाहता हो। आवेदन करने वाले स्टूडेंट का जन्म 1 मई 2008 से पहले और 30 अप्रैल 2012 के बाद न हुआ हो। यही आयु सीमा एससी, एसटी और ओबीसी के स्टूडेंट्स पर भी लागू होगी।
दो घंटे में करने होंगे 80 प्रश्न
जवाहर नवोदय विद्यालय में दाखिले के लिए आयोजित सेलेक्शन टेस्ट 2021 दो घंटे का होगा, जिसमें तीन सेक्शंस होंगे. कुल 80 प्रश्न होंगे। तीनों सेक्शंस में एक सेक्शन में मेंटल एबिलिटी टेस्ट (40 प्रश्न), लैग्वेज टेस्ट (40 प्रश्न), अरिथमेटिक टेस्ट (20 प्रश्न) होंगे। इसमें मेंटल एबिलिटी टेस्ट 50 अंक का, अरिथमेटिक टेस्ट 25 अंकों का तथा लैंग्वेज टेस्ट 25 अंकों का होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो