script2 हजार चयनित डॉक्टर्स को शीघ्र नियुक्ति देने की मांग, सराफ ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र | Appointment To Doctors Kalicharan Saraf Letter To Cm | Patrika News

2 हजार चयनित डॉक्टर्स को शीघ्र नियुक्ति देने की मांग, सराफ ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

locationजयपुरPublished: Dec 13, 2020 06:32:51 pm

Submitted by:

Umesh Sharma

पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं विधायक कालीचरण सराफ ने डॉक्टर्स की नियुक्ति में हो रही देरी पर चिंता जताई है। सराफ ने आरयूएचएस द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षा में चयनित 2 हजार डॉक्टर्स को शीघ्र नियुक्ति देने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है।

2 हजार चयनित डॉक्टर्स को शीघ्र नियुक्ति देने की मांग, सराफ ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

2 हजार चयनित डॉक्टर्स को शीघ्र नियुक्ति देने की मांग, सराफ ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

जयपुर।

पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं विधायक कालीचरण सराफ ने डॉक्टर्स की नियुक्ति में हो रही देरी पर चिंता जताई है। सराफ ने आरयूएचएस द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षा में चयनित 2 हजार डॉक्टर्स को शीघ्र नियुक्ति देने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है।
सराफ ने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश में डॉक्टर्स की कमी को देखते हुए अपने बजट भाषण में जल्द से जल्द दो हजार डॉक्टर्स की नियुक्ति किए जाने की घोषणा की थी, लेकिन इतने विलंब के बाद भी सरकार द्वारा डॉक्टर्स की भर्ती नहीं की गई है। पूर्व में तकनीकी खामी बताकर राज्य सरकार दो बार भर्ती परीक्षा को रद्द कर चुकी है। बहुत विलंब के बाद 28 अक्टूबर 2020 को आरयूएचएस ने भर्ती परीक्षा आयोजित की, जिसका रिजल्ट आने के बाद चयनित अभ्यर्थियों के शैक्षणिक दस्तावेजों का सत्यापन कार्य भी पूरा हो चुका है, लेकिन परीक्षा में चयनित हुए 2 हजार डॉक्टर्स को अभी तक नियुक्ति नहीं दी गई है। अपनी नियुक्ति में हो रहे विलंब से चयनित डॉक्टर्स में निराशा व आक्रोश उत्पन्न हो रहा है।
जेकेलोन पर धारीवाल का बयान निंदनीय

सराफ ने यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के उस बयान की निंदा की है जिसमें उन्होंने बीजेपी पर किसान आंदोलन से ध्यान भटकाने के लिए कोटा जेकेलोन मामले में राजनीति करने का आरोप लगाया है। सराफ ने कहा कि यूडीएच मंत्री का बयान दुख में डूबी माताओं व उन परिवारों के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है जिन्होंने अपने नवजातों को खोया है। बोखलाहट में अनर्गल बयानबाजी करने वाले यूडीएच मंत्री को बच्चों की मौत से कोई मतलब नहीं है। सरकार की नाकामियों के कारण यूडीएच मंत्री आत्मग्लानि से ग्रस्त हैं और असंवेदनशीलता की हदें पार कर बोखलाहट में अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो