scriptअरमान फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बांटी फूलो से बनी गुलाल | Armaan Foundation distributed flowers to the needy, Gulal | Patrika News

अरमान फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बांटी फूलो से बनी गुलाल

locationजयपुरPublished: Mar 27, 2021 09:51:33 pm

Submitted by:

Ashish

अरमान फाउंडेशन ने घरों में काम करने वाली बाईजी और जरूरतमंदों को फूलों से बनी रसायन मुक्त गुलाल बांटी।

Armaan Foundation distributed flowers to the needy, Gulal

अरमान फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बांटी फूलो से बनी गुलाल

जयपुर
अरमान फाउंडेशन ने घरों में काम करने वाली बाईजी और जरूरतमंदों को फूलों से बनी रसायन मुक्त गुलाल बांटी। अरमान फाउंडेशन की अध्यक्षा डॉ मेनका भूपेश ने बताया कि पंचशील कॉलोनी, मोदी नगर और अन्य कई कॉलोनियों में घरों में काम करने वाले बाईजी, उनके बच्चों को ये गुलाल निशुल्क बांटी गई। साथ ही उन्हें होली की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान अजय भूपेश, अनुष्का भूपेश भी साथ रहे। खास बात यह है कि इस गुलाल को चाकसू के उन ग्रामीणों ने तैयार किया है जो कि कोरोना महामारी के चलते अपना रोजगार खो चुके थे।
गुलाल वितरण के अवसर पर अरमान फाउंडेशन ने कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए सभी से सावधानी और बचाव के साथ रहने की अपील की। मास्क लगाने, बार बार हाथ धोने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के प्रति जागरूक किया। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी फाउंडेशन की ओर से सार्वजनिक निर्माण विभाग के कर्मचारी, अधिकारी, सुरक्षाकर्मियों औ पंचशील कॉलोनीवासियों को इस गुलाल का निशुल्क वितरण किया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो