script

22 फरवरी से अपलोड होंगे एडमिट कार्ड -सेना भर्ती रैली 8 मार्च से

locationजयपुरPublished: Feb 19, 2021 07:47:20 pm

Submitted by:

Tasneem Khan

– 22 फरवरी से अपलोड होंगे एडमिट कार्ड -सेना भर्ती रैली 8 मार्च से- संशोधित नोटिफिकेशन वेबसाइड पर किया अपलोड

Army recruitment rally from 8 March

Army recruitment rally from 8 March

Jaipur आमेर के सीआईएसएफ (CISF) मैदान में जयपुर (Jaipur), सीकर (Sikar) ओर टोंक (Tonk) जिले के लिए 8 से 30 मार्च तक होने वाली सेना भर्ती रैली (Army recruitment rally ) का संशोधित नोटिफिकेशन वेबसाइट ‘जॉइन इंडियन आर्मी डॉट निक डॉट इन‘ joinindianarmy.nic.in पर अपलोड कर दिया गया है। सेना भर्ती जोन के आरओ (RO) मुख्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक आर्मी भर्ती Army recruitment rally में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड 22 फरवरी से अभ्यर्थियों के पंजीकृत ईमेल आइडी पर अपलोड किए जाएंगे। सभी अभ्यर्थियों को भर्ती रैली में शामिल होने के लिए उनकी मेल आई डी से एडमिट कार्ड प्रिंट करवाकर 2 कॉपी लाने होंगे। साथ ही कोविड की परिस्थिति को देखते सभी अभ्यर्थियों को उचित चिकित्सक से हस्ताक्षरित कोविड फ्री प्रमाणपत्र एवं स्वयं एवं अपने माता-पिता से नो रिस्क प्रमाणपत्र हस्ताक्षर करवाकर साथ में लाने हैं। इन प्रमाणपत्रों के बिना किसी अभ्यर्थी को आर्मी भर्ती में शामिल नहीं होने दिया जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो