scriptअचानक आधी रात को अंधरे में डूब गया आधा शहर,घरों से निकल कर लोग भागे सड़कों और छतों पर | Around two hour power cut in jaipur city yesterday night | Patrika News

अचानक आधी रात को अंधरे में डूब गया आधा शहर,घरों से निकल कर लोग भागे सड़कों और छतों पर

locationजयपुरPublished: May 24, 2018 12:33:07 pm

Submitted by:

rajesh walia

अचानक आधी रात को अंधरे में डूब गया आधा शहर,घरों से निकल कर लोग भागे सड़कों और छतों पर

power cut
जयपुर

राजधानी में बुधवार को आधी रात में बिजली के ओवरलोड के कारण बिजली जाने से एक चौथाई भाग में अंधेरा हो गया। शहर के करीब 70 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सों में आधी रात को करीब आधे से एक घंटे तक के लिए बिजली को कट कर दिया गया। जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी सामना करना पड़ा। पहले तो लोगों ने बिजली आने का इंतजार किया लेकिन करीब आधे घंटे बाद भी बिजली नहीं आई तो लोगों में हलचल तेज हो गई।
शहर का 70 फीसदी हिस्सा अंधेरे में डूबा

READ: गार्डन के बाहर बैठे युवक पर सरिए, हॉकी, डंडों से ताबड़तोड़ हमला, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

बिजली जाने से गर्मी से परेशान हो रहे लोग अपने घरो से बाहर निकलने लगे और बिजली विभाग को कॉल पर बिजली जाने की जानकारी लेते रहे। बाद में बिजली रात के करीब 12 बजे तक आई। जब लोगों ने बिजली विभाग से बात कि तो बिजली विभाग ने ओवरलोड का कारण बताया। बिजली के ओवरलोड होने से शहर के कई इलाकों में बिजली फाल्ट होने की शिकायत भी सामने आई।
लोग हुए गर्मी से परेशान

READ: देश ही नहीं विदेशियों को भी लुभाते हैं राजस्थान के इस शहर की गुजिया..यहां का जायका नहीं लिया तो आना बेकार

इन स्थानों पर रही बिजली गुल
शहर के करीब 70 फीसदी हिस्सों में बिजली गुल रही। उनमें सिविल लाइन,सूरजनगर,बरकतनगर,महेशनगर,वैसाली नगर,हरमाडा,पुरानी बस्ती,झोटवाडा,इमली फाटक,ज्योतिनगर,सोढाला,रामनगर,बाइस गोदाम, अजमेर रोड विधुतनगर,डीएसएम,मानसरोवर,दुर्गापुरा,तारों की कुंट,भूरा पटेल नगर,चित्रकूट,
विधाधर नगर,किसान मार्ग,वसुंधरा कोलोनी,देवनगर,गुर्जर की थडी,सिरसी बिंदायका में बिजली गुल रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो