नगर निगम में भ्रष्टाचार, महापौर पति की गिरफ्तारी के बाद एसीबी को मिला शिकायतों का अंबार
जयपुरPublished: Aug 10, 2023 09:34:41 am
निलम्बित महापौर मुनेश गुर्जर के पति सुशील की गिरफ्तारी के बाद एसीबी में नगर निगम के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायतों का अंबार लग गया। एसीबी सूत्रों के मुताबिक टोल फ्री नंबर 1064 पर 100 से अधिक शिकायत मिल चुकी हैं।
जयपुर. निलम्बित महापौर मुनेश गुर्जर के पति सुशील की गिरफ्तारी के बाद एसीबी में नगर निगम के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायतों का अंबार लग गया। एसीबी सूत्रों के मुताबिक टोल फ्री नंबर 1064 पर 100 से अधिक शिकायत मिल चुकी हैं। इनमें पट्टे बनाने के बदले में रिश्वत मांगने, सफाई व्यवस्था में अनदेखी और हूपर लगाने और कचरा उठाने में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर है। एसीबी के कार्यवाहक डीजी हेमंत प्रियदर्शी ने कहा कि एसीबी सभी शिकायतों की जांच करेगी और भ्रष्टाचार उजागर होने पर कार्रवाई की जाएगी। उधर, महापौर के घर पर 12 फाइल मिली हैं। इनमें छह फाइल पर तो तीन-तीन बार डिस्कशन लिखा हुआ है। एसीबी अधिकारियों ने बताया कि जिनकी भी फाइल हैं उन लोगों से भी पूछताछ की जाएगी। निलम्बित महापौर मुनेश गुर्जर को भी नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।