scriptLockdown बढ़ने से टूटे जाएंगे सपने और उम्मीदें | Art And Culture Rajasthan Lockdown Corona Virus Jaipur | Patrika News

Lockdown बढ़ने से टूटे जाएंगे सपने और उम्मीदें

locationजयपुरPublished: Apr 11, 2020 09:25:44 pm

— बढ़ती संभावनाओं को लेकर परेशान फील्ड विशेषज्ञ— कला, संस्कृति और इवेंट इंडस्ट्री फील्ड में और बढ़ गई निराशा— फील्ड विशेषज्ञों ने कहा— सरकार हमारी तरफ भी दे ध्यान

Lockdown बढ़ने  से टूटे सपने और उम्मीदें

Lockdown बढ़ने से टूटे सपने और उम्मीदें

सुरेंद्र बगवाड़ा, जयपुर

लॉकडाउन ( Corona Lockdown 2020 ) के बढ़ने की संभावनाओं को लेकर आमजन ही नहीं बल्कि कला, संस्कृति ( Art culture ) और इवेंट इंडस्ट्री ( event industry ) से जुड़े लोग ज्यादा परेशान हो रहे है। इस फील्ड के विशेषज्ञों ने बताया लॉकडाउन सभी की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है। लेकिन सरकार को इस फील्ड की तरफ भी ध्यान देना चाहिए।
ऐसे ही फील्ड विशेषज्ञों से बात कर जाना कि लॉकडाउन का समय और बढ़ने से इंडस्ट्री में आगे क्या होगा। इसमें से अधिकतर ने कहा, उम्मीदें टूट गई है। शीशे से सपनों पर पहाड़ आ गिरा है। अब सरकार ध्यान नहीं देगी तो आगे बढ़ना मुश्किल है।
इवेंट इंडस्ट्री का 1 साल में भी उभरना मुश्किल
लॉकडाउन मानव जीवन की सुरक्षा के लिए सबसे जरूरी है। हम सब घरों में ही है, लेकिन डर के माहौल से इवेंट इंडस्ट्री की कमर टूटी गई है। करोड़ों के नुकसान की तो छोड़ो, साल भर तक घर चलाना मुश्किल हो जाएगा। फूल वाले से लेकर साउंड, सेट डिजाइनर, डेकोरेशन सहित हजारों लोगों ने मिलकर राजस्थान को इवेंट इंडस्ट्री में टॉप पर पहुंचाया। बड़ी बात है कि बाकी सब इंडस्ट्री एक—दो माह बाद खड़ी हो सकती है, लेकिन इवेंट में तो सोशल डिस्टेंसिंग भी नहीं होती। लोग राजस्थान आना ही नहीं चाहेंगे। कैसे बच्चों को सपने दिखाए। — राकेश सांखला, इवेंट मैनेजर
फिल्मों का निर्माण रुक जाएगा
राजस्थानी फिल्म इंडस्ट्री की स्थिति किसी से छिपी हुई नहीं है। ऐसे में अब कोरोना संक्रमण से और टूट जाएगी। हम भी सरकार के साथ है, लेकिन सरकार को हमारी तरफ भी ध्यान देना चाहिए। हम ये नहीं कहते कि बड़ा पैकेज दे, लेकिन जब लॉकडाउन खुले तो ऐसी राहत तो मिले, जिससे इंडस्ट्री फिर खड़ी हो सके। फिल्म शूटिंग के लिए वेन्यू, परमिशन में राहत मिलनी चाहिए।— विपिन तिवारी, राजस्थानी फिल्म निर्देशक
डांस नहीं होगा तो घर कैसे चलेगा
हमारा फील्ड स्टेज के लिए परफॉर्मर तैयार करने का है। अब जब स्टेज ही नहीं होगा तो कैसे डांस होगा। राज्य सरकार ने लॉकडाउन में लोगों के लिए और कोरोना से बचाव के लिए हर संभव प्रयास किया है। डांस ऐसा फील्ड है, जिसमें दूरियां नहीं नजदीकियां होती है। ऐसे में डांस इवेंट फील्ड चौपट हो गया। इसलिए लोग घरों में रहें, तभी कोरोना भागेगा और हम अपने बच्चों को पाल सकेंगे।— मुकेश कुमार, डांस कोरियोग्राफर

ट्रेंडिंग वीडियो