scriptभगवान श्री राधा गोविन्द और श्रीनाथ जी पर केंद्रित रही आर्ट प्रदर्शनी…देखें तस्वीरें | Patrika News
जयपुर

भगवान श्री राधा गोविन्द और श्रीनाथ जी पर केंद्रित रही आर्ट प्रदर्शनी…देखें तस्वीरें

5 Photos
11 months ago
1/5

150 - 200 साल पुरानी तैयार की गई पेंटिंग कलेक्शन को डिस्प्ले कर 'पिछवाई' कला को मनमोहक रूप से जीवित किया। कुछ ऐसा ही नजारा था वैशाली नगर स्थित दर्शनम आर्ट में आयोजित हुई लाइव पेंटिंग डेमोंस्ट्रेशन और स्टोन कलर मेकिंग कार्यक्रम का। इस दौरान आर्ट गैलरी में लगभग 40 सकल्पचर्स, पेंटिंग्स और पिक्चर्स को प्रदर्शित किया गया। जहां भगवान श्री राधा गोविन्द और श्रीनाथ जी पर केंद्रित सभी पेटिंग्स के साथ माहौल में उत्सवी आनंद घुल गया

2/5

कार्यक्रम में शहर के कई गणमान्यों ने पिछवाई आर्ट करना सीखा, साथ ही लाइव डेमो में प्रोफेशनल आर्टिस्ट्स द्वारा कलरफुल स्टोन से नेचुरल कलर्स बनाने की कला को जाना

3/5

ज्यादातर कलेक्टेड 20 पेंटिंग्स पर शुद्ध सोने की कारीगिरी को पुर्नस्थापित की गया है। 100 साल पुरानी जयपुर धरोहर की खिड़की को संग्रह कर पेंटिंग के फ्रेम के रूप में स्थापित किया

4/5

अभिनव बंसल ने बताया कि जयपुर में ये अपनी तरह की पहली ऐसी आर्ट गैलरी है, जहां पिछवाई का 100 साल से ज्यादा संग्रह किया कलेक्शन डिस्प्ले किया जा रहा है

5/5

ट्रेडिशनल पेंटिंग्स को समर्पित इस आर्ट गैलरी में अनुभवी युवा कलाकार द्वारा तैयार किया गया नया कलेक्शन भी रखा गया है। इस गैलरी का मुख्य उद्देश्य युवाओं को इनकी प्रक्रिया सीखाना और दिखाना है। इस कला को आने वाली पीढ़ियों तक लेकर जाना है

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.