scriptबोर हो रही आर्टिस्ट ने घर को बनाया वंडरलैंड | artist | Patrika News
जयपुर

बोर हो रही आर्टिस्ट ने घर को बनाया वंडरलैंड

ये हैं फ्रेंच आर्टिस्ट नथाली लेते जिन्होंने बोरियत दूर करने के लिए दीवारों, दरवाजों, फर्नीचर और बालकनी को भी पेंट करके घर को वंडरलैंड बना दिया।

जयपुरMay 22, 2020 / 09:10 am

Kiran Kaur

बोर हो रही आर्टिस्ट ने घर को बनाया वंडरलैंड

बोर हो रही आर्टिस्ट ने घर को बनाया वंडरलैंड

एक आर्टिस्ट लाॅकडाउन में जब बहुत बोर हो गईं तो उन्होंने समय बिताने के लिए उठाया अपना ब्रश और घर की सारी दीवारों को ही रंग डाला। ये हैं फ्रेंच आर्टिस्ट नथाली लेते जिन्होंने बोरियत दूर करने के लिए दीवारों, दरवाजों, फर्नीचर और बालकनी को भी पेंट करके घर को वंडरलैंड बना दिया। लेते ने बताया कि उन्होंने तीन साल पहले पेरिस के एटिलियर सुजेने में घर खरीदा था। उनका घर पेरिस से एक घंटे की दूरी पर है। लेते ने यह पेंट एक खाली पेज पर किसी सुंदर चित्रकारी की तरह किया है। अपनी कलाकारी में उन्होंने फूलों वाली चित्रकारी की है। लेते ने बताया कि यहां रहने के पहले साल यह एकदम व्हाइट हाउस था। लेकिन उसके बाद जब भी मुझे टाइम मिलता मैं पेंट करती। अब इस लाॅकडाउन में मेरे पास पूरे दो महीने थे पेंट पर फोकस करने के लिए। पहले तो मैं सिर्फ दीवारों पर ही कलर करना चाहती थी लेकिन फिर मैंने फर्नीचर, कुशन, टाइल्स और लैंप आदि को भी पेंट कर दिया। मैं एक ऐसा घर बनाना चाहती थी जो कि पूरी तरह से मेरी आर्ट से भरा हो और मैं कह सकती हूं कि मैंने ऐसा कर दिया। लेते ने अपने घर में कई आर्ट का मिक्स उकेरा है। वे कहती हैं कि मैं पहले से तय नहीं करती कि मुझे क्या बनाना है, मेरा मानना है कि जो अचानक से दिमाग में आ जाए वही खास है। इस पेंट में मैंने स्टेप बाय स्टेप और क्राॅर्नर बाय काॅर्नर काम किया है। इस काम के दौरान मुझे अपनी कई गलतियों से सीखने का मौका भी मिला है जिन्हें मैं अपने आगे के प्रोजेक्ट में ध्यान रखूंगी। लेते मानती हैं कि इस अप्रोच से उनका आत्मविश्वास बढ़ गया है। लेते की सलाह है कि अपने भीतर के बच्चे को कुछ भी बनाने दीजिए। किसी भी अवधारणा को लेकर न चलें।

Home / Jaipur / बोर हो रही आर्टिस्ट ने घर को बनाया वंडरलैंड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो