जयपुर

गैटेश्वर संगीत समारोह में जुटेंगे कलाकार

गैटोर की छतरियों पर स्थित प्राचीन शिवालय गैटेश्वर में 53वां संगीत समारोह होगा

जयपुरFeb 13, 2020 / 06:46 pm

Abrar Ahmad

,


जयपुर. गैटेश्वर कला संस्थान की ओर से महाशिवरात्रि के मौके पर 21 फरवरी को गैटोर की छतरियों पर स्थित प्राचीन शिवालय गैटेश्वर में 53वां संगीत समारोह आयोजित होगा। कार्यक्रम में देशी-विदेशी पर्यटक भी शिरकत करेंगे। श्रोताओ के समक्ष विभिन्न कलाकार क्लासिकल, भक्ति व लोकसंगीत की प्रस्तुति देंगे। संस्था के मंत्री ओपी चांडक ने बताया कि मुंबई से पं रतन मोहन शर्मा, रायपुर की भारती सिंह सहित अन्य कलाकार प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम की शुुरुआत शाम आठ बजे से होगी, पूरी रात कलाकार प्रस्तुति देंगे।
स्थापना दिवस पर होगा महामस्तकाभिषेक

जयपुर.
मानसरोवर, वरुण पथ स्थित जैन मंदिर में आर्यिका विज्ञाश्री ससंघ के सान्निध्य में शुक्रवार से तीन दिवसीय धार्मिक आयोजनों की शुरुआत होगी। इस दौरान शिखर पर स्थित प्रतिमा को वेदी में विराजमान किया जाएगा। वहीं, मान स्तंभ पर स्थित प्रतिमा के महामस्तकाभिषेक के साथ ही स्थापना दिवस उपलक्ष्य में आयोजन होंगे। इससे पूर्व सुबह ८ बजे आर्यिका का मंदिर में प्रवेश होगा।

Hindi News / Jaipur / गैटेश्वर संगीत समारोह में जुटेंगे कलाकार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.