चुनाव करीब आते ही नेताओं के अभिनय का भी आ गया वक्त ,देखिए यह कार्टून
चुनाव करीब आते ही नेताओं के अभिनय का भी आ गया वक्त ,देखिए यह कार्टून
केंद्र सरकार ने देश में फिल्मों और धारावाहिकों की शूटिंग की कुछ दिशा निर्देशों के साथ अनुमति दे दी है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने पहले इस पर रोक लगा दी थी. केंद्र सरकार ने s.o.p. यानी मानक संचालन प्रक्रिया के तहत शूटिंग की अनुमति दी है. जिसके अनुसार कैमरा फेस करने वाले कलाकारों को छोड़कर फिल्म यूनिट के बाकी सदस्यों को फेस मास्क पहनना होगा और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना पड़ेगा .सरकार के इस निर्णय से फिल्म उद्योग में खुशी की लहर है क्योंकि काफी लंबे समय से फिल्म उद्योग में ठहराव आया हुआ था .इधर राजनीति में भी नेताओं को समय समय पर अभिनय करना पड़ता है. बिहार में चुनाव और मध्य प्रदेश में उपचुनाव करीब आने के साथ ही उनके अभिनय का भी वक्त आ गया है.अधिकांश नेता चुनाव में जनता के प्रति हमदर्दी और उनके संकटमोचक होने का अभिनय करते हैं मगर जीतने के बाद सब भूल जाते हैं.देखिये इस मुद्दे पर हमारे कार्टूनिस्ट सुधाकर सोनी का दृष्टिकोण.
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज