scriptआशा सहयोगिनी की गिरफ्तारी को भाजपा ने बताया संवेदनहीनता | Asha Sehyogini Cm Ashok Gehlot Rajendra Rathore Satish Poonia | Patrika News

आशा सहयोगिनी की गिरफ्तारी को भाजपा ने बताया संवेदनहीनता

locationजयपुरPublished: Jan 07, 2021 09:11:08 pm

Submitted by:

Umesh Sharma

आशा सहयोगिनी की गिरफ्तारी की भाजपा नेताओं ने भत्र्सना की है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि लगभग 15 दिनों से राजधानी जयपुर में आशा सहयोगिनी बहनें मानदेय सहित विभिन्न मांगों को लेकर धरना दे रही हैं, लेकिन गहलोत सरकार ना वार्ता कर रही है, ना ही समाधान निकाल रही है, बल्कि दमनकारी तरीके से आंदोलन को कुचलने का षड्यंत्र कर रही है।

आशा सहयोगिनी की गिरफ्तारी को भाजपा ने बताया संवेदनहीनता

आशा सहयोगिनी की गिरफ्तारी को भाजपा ने बताया संवेदनहीनता

जयपुर।

आशा सहयोगिनी की गिरफ्तारी की भाजपा नेताओं ने भत्र्सना की है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि लगभग 15 दिनों से राजधानी जयपुर में आशा सहयोगिनी बहनें मानदेय सहित विभिन्न मांगों को लेकर धरना दे रही हैं, लेकिन गहलोत सरकार ना वार्ता कर रही है, ना ही समाधान निकाल रही है, बल्कि दमनकारी तरीके से आंदोलन को कुचलने का षड्यंत्र कर रही है।
उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने आशा सहयोगिनियों से उनकी मांगों को पूरा करने का वादा किया था, अब सरकार वादाखिलाफी क्यों कर रही है। इससे गहलोत सरकार की संवेदनहीनता जाहिर होती है। मुख्यमंत्री गहलोत ने किसानों, युवाओं से भी वादाखिलाफी की है, जिसका जनता आगामी निकाय, पंचायतीराज, विधानसभा उपचुनाव और विधानसभा चुनाव में कड़ा जवाब देगी।
सरकार का कृत्य निंदनीय

उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि किसानों के धरने को केन्द्र सरकार को बार-बार संवेदनहीनता का पाठ पढ़ाने वाले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की नाक के नीचे आशा सहयोगिनियों की गिरफ्तारी होना संवेदनहीन, निंदनीय व दुर्भाग्यपूर्ण कृत्य है। राठौड़ ने कहा कि महिलाओं के प्रति अपराधों में देशभर में दूसरे स्थान पर आने वाले राजस्थान में कांग्रेस सरकार महिलाओं पर अत्याचार की सारी सीमाएं लांघ रही हैं। जनघोषणा पत्र में आशा सहयोगिनियों का मानदेय बढ़ाने का वादा करने वाली कांग्रेस सरकार के कुशासन में विगत एक पखवाड़े से कड़ाके की ठंड में धरना देने को मजबूर सैकड़ों आशा सहयोगिनियों के साथ सकारात्मक वार्ता की पहल नहीं करना और उन पर दमनकारी रवैया अपनाते हुए इनकी गिरफ्तारी करना न्यायसंगत नहीं है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो