scriptविधानसभा में गहलोत सरकार का बयान, ‘अब तक कर चुके 69 करोड़ के बेरोज़गारी भत्ते का भुगतान’ | Ashok Gehlot Government's Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana 2019 | Patrika News

विधानसभा में गहलोत सरकार का बयान, ‘अब तक कर चुके 69 करोड़ के बेरोज़गारी भत्ते का भुगतान’

locationजयपुरPublished: Jul 17, 2019 04:24:20 pm

Submitted by:

Nakul Devarshi

Ashok Gehlot Government’s Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana 2019: राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र ( Rajasthan Assembly Budget Session 2019 ) में गहलोत सरकार ( Ashok Gehlot Government ) ने ये साफ़ किया है कि प्रदेश के पात्र बेरोजगारों ( Unemployed Youth in Rajasthan ) को अब तक 69 करोड़ से भी ज़्यादा का भुगतान कर दिया गया है।

ashok gehlot
जयपुर।

राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र ( rajasthan assembly budget session 2019 ) में गहलोत सरकार ( Ashok Gehlot Government ) ने ये साफ़ किया है कि प्रदेश के पात्र बेरोजगारों ( Unemployed Youth in Rajasthan ) को अब तक 69 करोड़ से भी ज़्यादा का भुगतान कर दिया गया है। कौशल नियोजन एवं उद्यमिता राज्य मंत्री अशोक चांदना ( Ashok Chandna ) ने बुधवार को विधानसभा में बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना के तहत 16 जुलाई तक 29 हजार 19 और नए पात्र बेरोजगार लोगों को जोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि पूर्व की योजना एवं मुख्यमंत्री युवा संबल योजना में 30 मई 2019 तक 69 करोड़ 42 लाख रुपये का भुगतान पात्र बेरोजगारों को किया जा चुका है।
मंत्री अशोक चांदना प्रश्नकाल में विधायकों की ओर से पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि पूर्व की योजना में 40 हजार 118 पात्र बेरोजगार लोगों को लाभान्वित किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री युवा संबल योजना में 29 हजार 19 नए बेरोजगार पंजीकृत हुए है। चांदना ने यह भी स्पष्ट किया कि पूर्व की योजना के तहत 15 दिसम्बर, 2018 से 31 जनवरी, 2019 तक पंजीकृत बेरोजगारों को 14 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया।
उन्होंने बताया कि 29 हजार 19 नए जुड़े बेरोजगारों में बांसवाड़ा, उदयपुर जिले के कितने-कितने है इनकी जानकारी सम्बन्धित क्षेत्रीय विधायक को उपलब्ध करा दी जाएगी।

इससे पहले विधायक कालीचरण सराफ के मूल प्रश्न के जवाब में अशोक ने बताया कि राज्य के समस्त रोजगार कार्यालयों में 31 मई 2019 को 10 लाख 3 हजार 652 शिक्षित बेरोजगार पंजीकृत थे। उन्होंने सूचना सदन के मेज पर रखी।
उन्होंने बताया कि सरकार ने पात्र शिक्षित बेरोजगारों को मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना के तहत प्रतिमाह 3500 रुपए तक बेरोजगारी भत्ता दिए जाने की घोषणा की है। उन्होंने इस योजना के तहत पात्र आशार्थियों को दिसम्बर, 2018 से मई, 2019 तक किये गए भुगतान की जिलेवार सूचना सदन के पटल पर रखी।
unemployed youth in rajasthan
बेरोजगार आशार्थियों को 122.43 करोड़ की राशि बेरोजगार भत्ता के रूप में वितरित
कौशल नियोजन एवं उद्यमिता राज्य मंत्री अशोक ने बुधवार को विधानसभा में बताया कि अक्षत योजना के तहत राज्य में पात्र स्नातक बेरोजगारों मेें दिसम्बर 2018 तक कुल 1 लाख 53 हजार 657 आशार्थियों को 122.43 करोड़ रुपये की राशि बेरोजगार भत्ते के रूप में वितरित की गई है।
अशोक प्रश्नकाल के दौरान विधायक इन्द्रा के मूल प्रश्न के जवाब में बताया कि प्रदेश में 1 जुलाई, 2012 से राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना, 2012 (परिवर्तित नाम अक्षत योजना) के तहत आवेदन करने वाले निर्धारित पात्रता एवं शर्ते पूरी करने वाले स्नातक एवं स्नातकोत्तर डिग्रीधारी बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा था। वर्तमान में अक्षत योजना के स्थान पर 1 फरवरी, 2019 से मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना लागू की गई है जिसके तहत पात्र स्नातक महिला तथा विशेष योग्येजन पंंजीकृत बेरोजगार आशार्थी को 3500 रूपये प्रतिमाह एवं स्नातक पुरूष आशार्थी को 3000 रुपये प्रतिमाह की दर से भुगतान किया जा रहा है ।
उन्होंने बताया कि अक्षत योजना के तहत पात्र स्नातक बेरोजगार पुरूष आशार्थी को 650 रुपये एवं महिला व विशेष योग्यजन आशार्थियों को 750 रुपये की दर से बेरोजगारी भत्ते का भुगतान किया जा रहा था।
योजना के तहत जनवरी, 2014 से दिसम्बार, 2018 तक कुल 153657 आशार्थियों को 122.43 करोड रुपये की राशि भत्ता के रूप में वितरित की गई है। जनवरी, 2019 से मई 2019 तक कुल 40118 आशार्थियों को 58.27 करोड रुपये की राशि भत्ते के रूप में वितरित की गई है ।
उन्होंने बताया कि 1 जनवरी 2014 से 31 मार्च 2014 तक 8433 लाभान्वितों को 6.05 करोड़, 1 अप्रेल 2014 से 31 मार्च 2015 तक 31738 लाभान्वितों को 28.79 करोड़, 1 अपे्रल 2015 से 31 मार्च 2016 तक 27341 लाभान्वितों को 22.33 करोड़, 1 अप्रेल 2016 से 31 मार्च 2017 तक 14648 लाभान्वितों को 18.69 करोड़, 1 अप्रेल 2017 से 31 मार्च 2018 तक 46701 लाभान्वितों को 24.10 करोड़, 1 अप्रेल 2018 से 31 दिसम्बर 2018 तक 24796 लाभान्वितों को 22.47 करोड़ एवं 1 जनवरी 2019 से 31 मई 2019 तक 40118 लाभान्वितों को 58.27 करोड़ रुपये वितरित किये गए है।
अशोक ने बताया कि रोजगार विभाग रोजगार का सृजन नहीं करता अपितु बेरोजगारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने में सहायता प्रदान करता है। कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग के अधीन शिक्षित बेराजगारों को राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम द्वारा प्रदत्त कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से, आई टी आई में उद्योग आधारित प्रशिक्षण प्रदान कर, आर्मी भर्ती रैली एवं रोजगार सहायता शिविरो के माध्यम से युवाओ को रोजगार/स्वरोजगार के अवसरों से जोडने का कार्य किया जा रहा है ।
इससे पहले अशोक ने क्षेत्रीय विधायक के पूरक प्रश्न के जवाब में बताया कि राज्य में पात्र बेरोजगार आशार्थियों के ऑन लाईन आवेदन लिए जा रहे हैं तथा 16 जुलाई तक पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना में 29 हजार 19 नये बेरोजगारों को पंजीकृत किया जा चुका है।
उन्होंने विभाग की योजनओं के प्रचार-प्रसार के सम्बन्ध में बताया कि समय-समय पर रोजगार मेलों का आयोजन करने के साथ सोशल मीडिया एवं समाचार पत्रों के माध्यम से सूचना दी जाती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो