जयपुरPublished: May 12, 2023 08:26:09 am
Anand Mani Tripathi
Ashok Gehlot v/s Sachin Pilot Fight In Congress: राजनीति में माहिर खिलाड़ी हर चाल को टाइमिंग देखकर चलता है। सीएम अशोक गहलाेत ने गुरुवार को बगैर नाम लिए सचिन पायलट पर निशाना साधा और कहा कि जो नेता पार्टी के प्रति लॉयल नहीं होते है, वे कभी कामयाब भी नहीं हो सकते है।
Ashok Gehlot v/s Sachin Pilot Fight In Congress: राजनीति में माहिर खिलाड़ी हर चाल को टाइमिंग देखकर चलता है। सीएम अशोक गहलाेत ने गुरुवार को बगैर नाम लिए सचिन पायलट पर निशाना साधा और कहा कि जो नेता पार्टी के प्रति लॉयल नहीं होते है, वे कभी कामयाब भी नहीं हो सकते है। मैं हमेशा सबको साथ लेकर चला हूं, कभी थारी म्हारी नहीं की और यहीं वजह है कि सोनिया गांधी ने तीन बार सीएम बनने का मौका दिया।