scriptराजस्थान बजट 2020: राजस्थान के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सीएम गहलोत ने की बड़ी घोषणा | Ashok gehlot Rajasthan Budget 2020 DA increased | Patrika News

राजस्थान बजट 2020: राजस्थान के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सीएम गहलोत ने की बड़ी घोषणा

locationजयपुरPublished: Feb 20, 2020 01:00:54 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को बजट पेश करते हुए राज्य कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है।

राजस्थान बजट 2020: राजस्थान के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सीएम गहलोत ने की बड़ी घोषणा
राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को बजट पेश करते हुए राज्य कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। सीएम गहलोत ने अब तक बकाया महंगाई भत्ता जारी करने का ऐलान किया है। उन्होंने बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता लागू करने की घोषणा की है। जुलाई 2019 से महंगाई भत्ते को 12 प्रतिशत से बढ़ाकर 17 प्रतिशत किया है। कर्मचारियों को इसका फायदा 1 जुलाई 2019 से मिलेगा। इससे साढ़े सात लाख सरकारी कर्मचारियों को फायदा होगा। बजट में सीएम अशोक गहलोत ने लगभग सभी वर्गों को खुश करने का प्रयास किया है। डीए बढ़ाने की मांग को लेकर पिछले दिनों राज्य के विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात भी की थी। अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कर्मचारी संगठनों की मांग को पूरा कर दिया है। डीए बढ़ाने की घोषणा से राज्य के कर्मचारी वर्ग ने खुशी जताई है। बजट में मुख्यमंत्री गहलोत ने विभिन्न विभागों के लिए करीब 53 हजार भर्तियां करने की घोषणा की। इनमें से मेडिकल में 4369, मेडिकल एजुकेशन में 573, को-ऑपरेटिव क्षेत्र में 1000, शिक्षा विभाग में 1000, स्थानीय स्वशासन में 1039 और गृह विभाग में 500 पदों पर भर्ती होगी।

अन्य बजट घोषणाएं

– स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए स्टार्टअप नीति लागू की जाएगी

– धौलपुर के राजाखेड़ा की पेयजल समस्या के लिए नए जल स्रोतों का विकास होगा, 15 करोड़ होंगे खर्च
– चंबल से अलग-अलग जगह पानी पहुंचाने के लिए डीपीआर बनाई जाएगी

– अलवर व भरतपुर में 112 नंबर की व्यवस्था

– आर्टिफिशल इंटेलिजेंस लेब बनेगी

– प्रदेश की एतिहासिक धरोहर को सुरक्षित रखने के लिए एक दर्जन जिलों के 22 स्मारकों का पुर्रुद्धार होगा
– दो करोड़ के एतिहासिक अभिलेखों का डिजिटलाइजेशन होगा
– प्रदूषण कंट्रोल के लिए जन भागीदारी से सघन वृक्षारोपण
– पांच जिलों में विद्यमान उद्यान व गुरुनानक पार्क बनेगा

– राजस्थान राज्य वन विकास निगम का गठन
– अमृता देवी के लिए दस लाख रुपए का शहीद स्मारक बनेगा
– जिला रसद कार्यालय का कम्प्यूटरीकरण होगा

– राशन की दुकान पर ई-मित्र केंद्र बनेंगे

– जल संसाधन को बाढ़ नियंत्रण व वन अग्नि से बचने के लिए 13 करोड़ रुपए

— जिला कलक्टर्स को ड्रोन की सुविधा दी जाएगी
– थानों में प्राप्त परिवादों को सीसीटीएनएस पर दर्ज कराया जाएगा
— 1683 नए वाहन दिए जाएंगे पुलिस विभाग को

– एसओजी में दो नई फील्ड यूनिट, एक एंटी नारकोटिक्स यूनिट का गठन
– बीकानेर, जोधपुर, बाड़मेर के थानों को अतिरिक्त मोबाइल यूनिट

– डीएनए टेस्ट के तहत जोधपुर, अजमेर में सुविधा
—– घर पर विभिन्न प्रमाण-पत्र देने की व्यवस्था के तहत जयपुर, जोधपुर में पायलट प्रोजेक्ट
– उपखंड, तहसील के कार्यालय निर्माण पर 35 करोड़ खर्च

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो