गहलोत ने कहा कि कई निगम, बोर्ड, उपक्रम, स्वायत्तशाषी संस्था, विश्वविद्यालय के कार्मिकों को सातवें वेतनमान का लाभ नहीं मिल रहा उनको भी अब सातवां वेतनमान का फायदा मिलेगा। इस निर्णय से रोडवेज आरटीडीसी के सभी कार्मिकों को लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़ें
Rajasthan Budget 2022: सीएम गहलोत के पिटारे से निकली बंपर घोषणाएं, पढ़ें बजट की खास बातें
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश विभिन्न विभागों में कार्यरत मानदेय कर्मचारियों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा सहयोगिनी, प्रेरक, मिड डे मील कुक कम हेल्पर, लांगरी, ग्राम रोजगार सहायक, ग्राम पंचायत सहायक, शिक्षाकर्मी, पैरा टीजर्स आदि के मानदेय में 20 प्रतिशत वृद्धि करने की घोषणा की है। सीएम का जताया आभार
राजस्थान कर्मचारी संयुक्त महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष गजेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया है। सीएम के बजट में एक जनवरी 2004 के बाद कार्मिकों को पुरानी पेंशन दिए जाने की घोषणा का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि कार्मिक पिछले कई साल से जिस मांग के लिए संघर्ष कर रहे थे उससे प्रदेश के चार से पांच लाख कार्मिक लाभान्वित होंगे। उन्होंने कर्मचारी महासंघ से जो वादा किया था उन्होंने उसे पूरा किया है।
राजस्थान कर्मचारी संयुक्त महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष गजेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया है। सीएम के बजट में एक जनवरी 2004 के बाद कार्मिकों को पुरानी पेंशन दिए जाने की घोषणा का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि कार्मिक पिछले कई साल से जिस मांग के लिए संघर्ष कर रहे थे उससे प्रदेश के चार से पांच लाख कार्मिक लाभान्वित होंगे। उन्होंने कर्मचारी महासंघ से जो वादा किया था उन्होंने उसे पूरा किया है।