Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan By-Election Results 2024: राजस्थान में उपचुनाव के नतीजों से पहले अशोक गहलोत का बड़ा बयान, परिणाम को लेकर कही ये बात

Rajasthan ByElection Result 2024: हमें यकीन है कि हमारी जनता ने कांग्रेस पार्टी को अपना आशीर्वाद और विश्वास दिया है। हमें पूरा भरोसा है और हमारे कार्यकर्ता उत्साहित हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Alfiya Khan

Nov 23, 2024

Rajasthan By-Election Results: जयपुर। राजस्थान विधानसभा उपचुनाव 2024 में सात सीटों दौसा, झुंझुनूं, खींवसर, सलूंबर, रामगढ़, देवली-उनियारा, दौसा और चौरासी में मतगणना जारी है। काउंटिंग से पहले वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि एग्जिट पोल के अनुमान हमारे खिलाफ है लेकिन परिणाम आने के बाद स्थिति साफ हो जाएगी।

उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि यहां भी नतीजे अच्छे होंगे। कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर चुनाव लड़ा है। माहौल हमारे पक्ष में है। हमें उम्मीद है कि मतगणना सुचारू रूप से होगी।

उन्होंने कहा कि प्रेम, भाईचारे और सद्भावना से चुनाव हुए हैं, उसी ढंग से चुनाव होने चाहिए, हमारा प्रयास ये रहता है कि हम तनाव और अशांति से दूर रहें, हम चाहते हैं कि सब आपस में शांति से प्रजातंत्र में रहे, लेकिन दुर्भाग्य से हमारे सत्ता पक्ष में हैं, उनकी हार्स ट्रेडिंग से सरकार बनी हुई है, वो हमेशा ध्रुवीकरण करते हैं अशांति-हिंसा का माहौल बनाते हैं, उसे उचित नहीं कहा जा सकता है। लेकिन हमें उम्मीद है कि शांति से मतगणना होगी।

यह भी पढ़ें: राजस्थान उपचुनाव के आज आएंगे नतीजे, इन दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर