script

Ashok Gehlot V/S Sachin Pilot LIVE Updates: सचिन पायलट से लगातार संपर्क में आलाकमान, जानें रणदीप सुरजेवाला ने क्या-क्या कहा?

locationजयपुरPublished: Jul 13, 2020 03:47:18 pm

Submitted by:

Nakul Devarshi

Ashok Gehlot V/S Sachin Pilot LIVE Updates : एक खबर में जाने ‘द ग्रेट राजस्थान पॉलिटिक्स’ की ताज़ा हलचल

Ashok Gehlot V/S Sachin Pilot LIVE Updates, Exclusive Latest News
Ashok Gehlot V/S Sachin Pilot LIVE Updates :

– कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला की प्रेसवार्ता

– ‘सचिन पायलट और कांग्रेस पार्टी के सभी विधायकों से अपील करते हैं कि कांग्रेस पार्टी की सरकार राजस्थान की जनता की सेवा के लिए है, व्यक्तिगत प्रतिष्ठा हो सकती है, लेकिन राजस्थान व्यक्तिगत प्रतिष्ठा की नजीर नहीं है, इससे राजस्थान में तरक्की नहीं होगी’
– सुरजेवाला ने कहा कि जब भी प्रजातंत्र की हत्या भाजपा को करनी होती है तो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और सीबीआई का उपयोग किया जाता है

– ‘मोदी, अमित शाह और भाजपा सरकार ने इनकम टैक्स की रेड शुरू करवा दी, कांग्रेस के पदाधिकारियों पर’
– ‘अभी इनकम टैक्स आया है फिर ईडी आएगी क्योंकि पैसे के बल पर भी भाजपा कांग्रेस के विधायकों के निष्ठा को नहीं खरीद पा रही है’

– ‘ईडी अभी नहीं आई है कुछ देर में आ जाएगी, इसी तरह सीबीआई भी कुछ देर में सामने आ जाएगी’
– इनकम टैक्स और ईडी के जरिए की जाने वाली इस कार्रवाई की हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं’

– ‘भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के विधायकों को किसी भी कीमत पर खरीदने की तैयारी कर ले, लेकिन राजस्थान के वीर विधायक कभी भी भाजपा के खरीद के षडयंत्र में शामिल नहीं होंगे’
– ‘सचिन पायलट से कांग्रेस आलाकमान द्वारा पिछले 48 घंटे से 72 घंटे में अनेकों बार बातचीत की गई है’

– ‘सचिन पायलट के लिए कांग्रेस के द्वार हमेशा खुले के खुले हैं और खुले रहेंगे’
– ‘लेकिन परिवार का कोई सदस्य परिवार से नाराज हो जाए तो वह परिवार को गिराता नहीं बल्कि परिवार के साथ बैठकर उस समस्या का समाधान करता है’

– ‘सुरजेवाला ने कहा कांग्रेस सोनिया गांधी के लिए राहुल गांधी के लिए अविनाश पांडे जी के लिए सहित तमाम नेताओं के यहां सचिन पायलट के लिए दरवाजे खुले हैं’
– सुरजेवाला का बड़ा बयान अभी मैंने सचिन पायलट का कोई आधिकारिक ऐसा बयान नहीं पढ़ा है जिसमें उन्होंने किसी ट्विटर पर या अपने दस्तखत वाले साइन से यह कहा हो कि वह कितने विधायकों को लेकर भाजपा में जा रहे हैं

– सुरजेवाला ने कहा हमने कल से लगातार सैकड़ों बार पायलट से बात की, उनकी समस्याओं का समाधान करने की बातें हुई है, पहले भी उनसे यह कहा गया है

– सुरजेवाला का बयान- ‘राजस्थान में कांग्रेस की सरकार पूरी तरीके से स्थिर है, पूर्ण बहुमत में है और अगले 5 साल रहने वाली है, भारतीय जनता पार्टी कितने भी ईडी सीबीआई और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के भय दिखाने में सफल नहीं होंगे’
– माकपा विधायक बलवान पूनिया भी पहुंचे सीएम हाउस विधायकों का आंकड़ा पहुंचा 100 के पार

– मुख्यमंत्री निवास पर बुलाई गई है विधायक दल की बैठक, रणदीप सुरजेवाला,अविनाश पांडे और अजय माकन रहेंगे मौजूद
– गहलोत समर्थक कई विधायक पहुंचे बैठक में शामिल होने, 10 निर्दलीय सहित करीब से 80 से ज़्यादा विधायक पहुंच चुके हैं

– रविवार को 109 विधायक गहलोत के समर्थन में दे चुके हैं सहमति
– बसपा से कांग्रेस में है विधायक राजेंद्र गूढा का बड़ा आरोप, बीजेपी की तरफ से मुझे प्रलोभन दिया गया है, आरबीआई के ताले खोल दिये

– नवलगढ़ विधायक राजकुमार शर्मा पहुंचे

– विधायक गिरिराज मलिंगा का बयान- ‘अगर भाजपा पूरा देश भी मेरे नाम कर दे, तो भी मैं पीछे नहीं हटूंगा’
– कांग्रेस नेता राजीव अरोड़ा के आईटी के छापे पर महेश जोशी का बड़ा बयान, ‘बोले केंद्र सरकार तानाशाही पर उतर आई है’

– परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने किया ट्वीट, ‘राजस्थान की सरकार को नहीं है कोई खतरा, 109 से अधिक विधायक हमारे साथ, जिन विधायकों को भाजपा द्वारा जबरन रोका जा रहा है, वह वीडियो बनाएं और शेयर कीजिए’
– मीडिया कर्मियों का भी लगा सीएम हाउस के बाहर जमावड़ा

– ‘कोई सियासी संकट नहीं है गहलोत सरकार पूरे 5 साल चलेगी’- परसराम मोरदिया

– राजस्थान के सियासी हलके की बड़ी खबर, अशोक गहलोत के करीबी कारोबारी पर आयकर विभाग का छापा, राजीव अरोड़ा और सहयोगियों के आवास पर छापेमारी, आयकर विभाग की टीमें आवास और दफ्तर पर मौजूद, राजस्थान कांग्रेस के आर्थिक मैनेजमेंट के तौर पर है राजीव अरोड़ा, आज की छापेमारी के निकल रहे सियासी मायने
– प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से बड़ी खबर मुख्यालय से सचिन पायलट के पोस्टर हार्डिंग हटाए

– सचिन पायलट करने वाले हैं कोई बड़ी घोषणा- काउंटडाउन शुरू, ‘तीसरा मोर्चा’ बनाने की अटकलें भी अब परवान पर
– पायलट के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर भी पिछले 48 घंटे से सन्नाटा पसरा हुआ है

– जयपुर से लेकर दिल्ली तक सभी की नज़रें पायलट के अगले कदम पर टिकी हुई है। फिलहाल अभी उनके कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने की प्रबल संभावनाएं लगाई जा रही हैं।
– सूत्रों के हवाले से सचिन पायलट के तीसरा मोर्चा बनाते हुए नए राजनीतिक दल का गठन करने की भी चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं।

– मीडिया में जारी हुए सचिन पायलट के पीआर टीम के सन्देश में दावा किया गया कि उनके समर्थन में 30 विधायक हैं जिससे गहलोत सरकार अल्पमत में आ सकती है।
– सियाची भूचाल के बीच अब आईबी भी सक्रिय, आईबी की टीम हर विधायक और मंत्री पर रखे है पूरी नजर, रिपोर्ट सीधे सीएम को

– राजस्थान में क्या सफल हो पाएगा ‘ऑपरेशन लोटस’? मौके को भुनाने में जुटे भाजपा के ‘रणनीतिकार’
– गहलोत सरकार पर सियासी संकटः भाजपा वेट एण्ड वॉच की स्थिति में , कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद रणनीति बनाएगी भाजपा

– विधायक दल की बैठक के बाद विधायकों की होगी बाड़ाबंदी, दिल्ली रोड स्थित एक रिसोर्ट में शिफ्ट किए जाने की चर्चाएं, शाम तक विधायकों को किया जा सकता है रिसोर्ट में शिफ्ट, गहलोत समर्थक नेताओं ने दिए बाड़ाबंदी के संकेत

ट्रेंडिंग वीडियो