जयपुरPublished: Sep 26, 2023 07:00:36 pm
Kamlesh Sharma
Asian Games 2023: देश को घुड़सवारी में 41 साल के लंबे अंतराल के बाद ऐतिहासिक स्वर्ण पदक दिलाने वाली भारतीय घुड़सवारी ड्रेसाज टीम की सदस्य जयपुर की दिव्यकीर्ति सिंह को विरासत में यह खेल मिला है।
मृदुला शर्मा/जयपुर। देश को घुड़सवारी में 41 साल के लंबे अंतराल के बाद ऐतिहासिक स्वर्ण पदक दिलाने वाली भारतीय घुड़सवारी ड्रेसाज टीम की सदस्य जयपुर की दिव्यकीर्ति सिंह को विरासत में यह खेल मिला है। लंबे समय तक राजस्थान पोलो संघ से जुड़े रहे विक्रम सिंह राठौड़ ने अपनी बेटी की स्वर्णिम सफलता पर खुशी जताते हुए कहा कि यह पूरे राजस्थान के लिए ऐतिहासिक पल है। बेटी की हौसलाअफजाई करने के लिए विक्रम राठौड़ अपने पत्नी और बेटे के साथ हांगझाऊ में ही मौजूद हैं। हांगझाऊ से उन्होंने फोन पर कहा कि जयपुर लौटने पर हम इस सफलता का जोरदार जश्न मनाएंगे।