scriptAsian Games 2023: Meet Jaipur Divyakriti Singh winning gold medal in Equestrian Dressage | Asian Games 2023: राजस्थान की बेटी ने रचा इतिहास, भारत ने 41 साल बाद घुड़सवारी में जीता गोल्ड | Patrika News

Asian Games 2023: राजस्थान की बेटी ने रचा इतिहास, भारत ने 41 साल बाद घुड़सवारी में जीता गोल्ड

locationजयपुरPublished: Sep 26, 2023 07:00:36 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

Asian Games 2023: देश को घुड़सवारी में 41 साल के लंबे अंतराल के बाद ऐतिहासिक स्वर्ण पदक दिलाने वाली भारतीय घुड़सवारी ड्रेसाज टीम की सदस्य जयपुर की दिव्यकीर्ति सिंह को विरासत में यह खेल मिला है।

Asian Games 2023: Meet Jaipur Divyakriti Singh winning gold medal in Equestrian Dressage

मृदुला शर्मा/जयपुर। देश को घुड़सवारी में 41 साल के लंबे अंतराल के बाद ऐतिहासिक स्वर्ण पदक दिलाने वाली भारतीय घुड़सवारी ड्रेसाज टीम की सदस्य जयपुर की दिव्यकीर्ति सिंह को विरासत में यह खेल मिला है। लंबे समय तक राजस्थान पोलो संघ से जुड़े रहे विक्रम सिंह राठौड़ ने अपनी बेटी की स्वर्णिम सफलता पर खुशी जताते हुए कहा कि यह पूरे राजस्थान के लिए ऐतिहासिक पल है। बेटी की हौसलाअफजाई करने के लिए विक्रम राठौड़ अपने पत्नी और बेटे के साथ हांगझाऊ में ही मौजूद हैं। हांगझाऊ से उन्होंने फोन पर कहा कि जयपुर लौटने पर हम इस सफलता का जोरदार जश्न मनाएंगे।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.