मॉरिशस में नौकरी दिलाने की कहकर एक लाख रुपए ले लिए
विदेश में नौकरी लगाने का झांसा देकर एक लाख रुपए की ठगी करने का मामला झोटवाड़ा थाने में दर्ज हुआ

एक व्यक्ति को विदेश में नौकरी लगाने का झांसा देकर एक लाख रुपए की ठगी करने का मामला झोटवाड़ा थाने में दर्ज हुआ है।
पुलिस ने बताया कि लोहारों का मोहल्ला जोबनेर निवासी अब्दुल सलीम चनेवाला ने मामला दर्ज कराया है। नागौर के तोषीणा निवासी आशुतोष बिश्नोई ने झोटवाड़ा में ऑफिस खोल रखा था। दिसंबर, 2019 में बातचीत के दौरान आरोपी ने उसे मॉरिशस में नौकरी लगाने का झांसा दिया। मोटी तनख्वाह का सब्जबाग दिखाते हुए आरोपी ने बातों में उलझाकर पीडि़त से एक लाख रुपए ले लिए। बार-बार टालमटोल के बाद भी आरोपी ने ना तो विदेश भेजा और ना ही रुपए लौटाए। ठगी का अहसास होने पर पीडि़त ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया।
सफाईकर्मी ने दुकान से चुराया सामान
उधर, कालवाड़ रोड पर रघुनाथपुरी कॉलोनी में अग्रसेन कम्प्यूटर के मालिक वरुण अग्रवाल ने मामला दर्ज करवाया है। इसके मुताबिक वह दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखकर रहा था। फुटेज में सफाईकर्मी विरेन्द्र दुकान से कम्प्यूटर पाट्र्स चुराकर ले जाते नजर आ रहा है। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने बुधवार को रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज