scriptAsp divya mittal arrested in bribery case acb dg hemant priyadarshi | ASP दिव्या मित्तल के पास कितनी संपत्ति मिली, एसीबी के कार्यवाहक डीजी ने बताने से किया इनकार | Patrika News

ASP दिव्या मित्तल के पास कितनी संपत्ति मिली, एसीबी के कार्यवाहक डीजी ने बताने से किया इनकार

locationजयपुरPublished: Jan 18, 2023 02:17:18 pm

एसीबी के कार्यवाहक डीजी हेमंत प्रियदर्शी ने दिया मौखिक आदेश, चार्जशीट पेश करने पर ही दी जाए आरोपी की संपत्ति की जानकारी

ASP divya mittal
जयपुर। दो करोड़ की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार एसओजी की एएसपी दिव्या मित्तल के खिलाफ उदयपुर की पुलिस ने आबकारी एक्ट का मामला दर्ज किया है। एसीबी को दिव्या के रिसॉर्ट की सर्च के दौरान अवैध शराब और एक पट्टा (थानों में पहले बदमाशों की पिटाई के काम में लिया जाता था) भी मिला। एसीबी टीम को दिव्या के घर की सर्च में घर पर कई प्लॉट व जमीन के दस्तावेज मिले हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.