scriptराजस्थान में 5 पांच दिन में 10 रैलियां करेंगे पीएम मोदी, जानिए कहां-कहां होगी रैली | Assembly Elections 2018 Live Update: PM Modi Rally in rajasthan Schedu | Patrika News

राजस्थान में 5 पांच दिन में 10 रैलियां करेंगे पीएम मोदी, जानिए कहां-कहां होगी रैली

locationजयपुरPublished: Nov 24, 2018 12:45:53 pm

Submitted by:

santosh

Rajasthan Election 2018- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एमपी के बाद अब राजस्थान में ताकत झोंकने को तैयार हैं।

elections in rajasthan 2018

politicians of jodhpur, raj election 2018, Rajasthan Elections 2018, elections in Rajasthan, Rajasthan Ka Ran, jodhpur news, jodhpur news in hindi

जयपुर। Rajasthan Election 2018- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एमपी के बाद अब राजस्थान में ताकत झोंकने को तैयार हैं।

मोदी वसुंधरा राजे की नैया पार लगाने के लिए 25 नवबंर को अलवर से राजस्थान के सियासी रण में उतर रहे हैं। पीएम मोदी पांच दिन में 10 रैलियां करेंगे।
जबकि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह अपने 27 नवंबर से 8 दिन के दौरे में 20 चुनावी जनसभा और तीन रोड शो कर भाजपा के पक्ष में चुनावी माहौल बनाने का प्रयास करेंगे।

नागौर में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आम सभा को संबाधित करने के लिए मोदी 28 नवंबर को आएंगे। मोदी की प्रदेश में अंतिम रैली 4 दिसंबर को जयपुर में होगी।
शाह व मोदी के कार्यक्रम इस तरह तय किए गए हैं, जिससे राजस्थान की अधिक से अधिक विधानसभा क्षेत्र कवर हो जाएं।

प्रदेश में मोदी की रैलियों को देखते हुए पुलिस व इंटेलीजेंस के अधिकारी सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता करने में जुटे हुए हैं।
राजस्थान में 7 दिसंबर को मतदान होगा। जीत और हार का फैसला 11 दिसंबर को होगा।

इन—इन शहरों में होगी होगी मोदी के रैली—
25 नवंबर को अलवर में
26 नवंबर को भीलवाड़ा, कोटा और बणेश्वर में
28 नवंबर को नागौर और भरतपुर में
3 दिसंबर को जोधपुर में
4 दिसंबर को हनुमानगढ़, सीकर और जयपुर में
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो