scriptविधानसभा सत्र को लेकर बोले पूनियां, हम नहा-धोकर और जरूरत पड़ी तो लट्ठ लेकर तैयार हैं | Assembly Session Bjp Ready Crime Rate Farmer | Patrika News

विधानसभा सत्र को लेकर बोले पूनियां, हम नहा-धोकर और जरूरत पड़ी तो लट्ठ लेकर तैयार हैं

locationजयपुरPublished: Jul 31, 2020 05:46:23 pm

Submitted by:

Umesh Sharma

राजस्थान में सियासी संग्राम छिड़ा हुआ है। इस बीच राज्यपाल ने 14 अगस्त से विधानसभा सत्र बुलाने की मंजूरी दे दी है। भाजपा भी इस सत्र में सरकार को अपराध, टिड्डी हमला और किसानों की कर्जमाफी जैसे मुद्दों पर घेरने की तैयारी कर रही है।

विधानसभा सत्र को लेकर बोले पूनियां, हम नहा-धोकर और जरूरत पड़ी तो लट्ठ लेकर तैयार हैं

विधानसभा सत्र को लेकर बोले पूनियां, हम नहा-धोकर और जरूरत पड़ी तो लट्ठ लेकर तैयार हैं

जयपुर।

राजस्थान में सियासी संग्राम छिड़ा हुआ है। इस बीच राज्यपाल ने 14 अगस्त से विधानसभा सत्र बुलाने की मंजूरी दे दी है। भाजपा भी इस सत्र में सरकार को अपराध, टिड्डी हमला और किसानों की कर्जमाफी जैसे मुद्दों पर घेरने की तैयारी कर रही है।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने सत्र को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सत्र का लेकर नहा—धोकर तैयार है। जरूरत पड़ी तो लट्ठ भी तैयार हैं। सरकार सदन में आएगी तो हर-एक कमजोरी को उजागर किया जाएगा। पूनियां ने कहा कि कार्यसूची तैयार होने दीजिए, भाजपा भी अपनी भूमिका तय कर लेगी। सरकार का पौने दो साल का शासन फेल रहा है। अपराध, टिड्डी हमला, किसानों की कर्जमाफी जैसे दर्जनों मुद्दे हैं, जिन्हें लेकर सरकार को घेरा जाएगा। सरकार को बिल लेकर आती है तो तय कर लेंगे कि क्या करना है
हमें गाना गाने की जरूरत नहीं

भाजपा की एकजुटता पर पूनियां ने कहा कि हमें गाना गाने की जरूरत नहीं है। ना ही बाड़ाबंदी और अंताक्षरी है। भाजपा में सभी एकजुट हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में मसला उनकी पार्टी का है। राजस्थान की जनता यह तो समझ गई हैं। झगड़ा इनका हैं ऐसे में भाजपा पर तोड़फोड़ी के आरोप गलत हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो