एसेट मैनेजमेंट कंपनियों के पास भी पीएमएस के ऑफर्स... पर पर्सनल टच नहीं
जयपुरPublished: Jan 31, 2023 04:24:15 pm
भारत में अमीरों की तादाद बढ़ती जा रही है। न केवल हाई नेट वर्थ इंडिविजुअल की आबादी बढ़ी है, बल्कि उनकी निवेश प्राथमिकताएं भी बदली हैं।


एसेट मैनेजमेंट कंपनियों के पास भी पीएमएस के ऑफर्स... पर पर्सनल टच नहीं
भारत में अमीरों की तादाद बढ़ती जा रही है। न केवल हाई नेट वर्थ इंडिविजुअल की आबादी बढ़ी है, बल्कि उनकी निवेश प्राथमिकताएं भी बदली हैं। वे पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विसेज और वैकल्पिक निवेश कोष या ऑल्टर्नेट इनवेस्टमेंट फंड जैसे विशेष रूप से अमीरों के लिए बने प्रोडक्टस की तेजी से मांग करने लगे हैं। ऐसे प्रोडक्ट बढ़ते ग्राहकों को आकर्षित कर रहे हैं। एसेट मैनेजमेंट कंपनियों के पास भी पीएमएस के ऑफर्स होते हैं, लेकिन कुछ में पर्सनल टच नहीं होता है। 2022 जैसे उथल—पुथल भरे वर्ष में जब महंगाई, बढ़ती ब्याज दरों, रूस-यूक्रेन संकट और वैश्विक मंदी की आशंकाओं के कारण दुनिया भर के बाजारों में गिरावट आई।